Tuesday, May 29, 2018

निपाह वायरस क्या है, जानिए इसके लक्षण और बचने के तरीके


निपाह वायरस ने पुरे भारत में खलबली मचा दी है. इस वायरस की वजह से केरला में कई लोगो की मौत हो गई है. केरला से सुरु हुए इस निपाह वायरस का खौफ पुरे भारत में फ़ैल गया है. निपाह वायरस पर काबू  पाने के लिए सरकार ने कंट्रोल रूम खोले है, जो 24 घंटे काम करेंगे.  केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लोगों को निपाह वायरस से बचने के तरीकों को अपनाने की अपील की है. 
निपाह वायरस क्या है?
यह वायरस तेजी से उभर रहा है, जो जानवरों और इंसानों में गंभीर बीमारी को जन्म देता है. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के मुताबिक निपाह वायरस (NiV) एक ऐसा वायरस है जो जानवरों से इंसानों में फैल सकता है. यह जानवरों और इंसानों दोनों में गंभीर बीमारियों की वजह बन सकता है. इस वायरस का मुख्‍य स्रोत फ्रूट बैट यानी कि वैसे चमगादड़ हैं जो फल खाते हैं. ऐसे चमगादड़ों को  फ्लाइंग फॉक्स के नाम से भी जाना जाता है. यह वायरस सबसे पहले १९९८ में मलेशिया के कम्पंग सुंगाई निपाह से पता चला था. और उस वक्त इस वायरस को निपाह नाम दिया गया. उस वक़्त इस बीमारी के वाहक सूअर बनते थे. 2004 में बांग्लादेश  में कुछ लोग इस वायरस की चपेट में आए. सेंटर फ़ॉर डिसीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार निपाह वायरस का इंफ़ेक्शन एंसेफ़्लाइटिस से जुड़ा है, जिसमें दिमाग़ को नुक़सान होता है.
निपाह वायरस के लक्षण क्या?
इस वायरस की चपेट में आने के बाद 24-48 घंटों में मरीज़ कोमा में पहुंच सकता है.
इस वायरस की 5 से 14 दिन तक चपेट में आने के बाद ये वायरस तीन से 14 दिन तक तेज़ बुख़ार और सिरदर्द की वजह बन सकता है.
इस वायरस के इंफ़ेक्शन की वजह से पहले पहले सांस लेने में समस्या होती है और कुछ मरीज़ों में न्यूरोलॉजिकल दिक्कतें भी होती हैं.
तेज़ बुखार और सिरदर्द होता है. इसके साथ साथ दिमाग में सूजन होने लगता है. मांसपेशियों में दर्द होता है.
निपाह वायरस के कैसे बचाव करे?
पक्षियो ने खाए हुए फल न खाएं. 
इस वायरस से पीड़ित व्यक्ति के के पास न जाएं जो इस वायरस से पीड़ित हो.
इस वायरस के कारन,जिनकी मौत हुई है, उनके शव से भी दूर रहें.
आपको अगर बुखार हो तो अस्पताल जाएं.
चमगादड़ों की लार या पेशाब के संपर्क में न आएं. खासकर पेड़ से गिरे फलों को खाने से बचें. इसके अलावा संक्रमित सुअर और इंसानों के संपर्क में न आएं. जिन इलाकों में निपाह वायरस फैल गया है वहां जाने से बचें.
इस वायरस का कोई वैक्‍सीन अभी तक बनी नहीं है. 

Thursday, May 24, 2018

INSTALL DOLBY DIGITAL ATMOS in COOLPAD NOTE 3 or coolpad note 3 lite

नमस्कार दोस्तों, आज इस विडियो में आपको बताने जायेंगे की coolpad note 3 पे dolby atmos कैसे इनस्टॉल करे.
इसके लिए आपका फ़ोन root होना जररू है दोस्तों, और अपने आपके फ़ोन में twrp recovery इनस्टॉल की होनी चायिये.
अगर अपने आपका फ़ोन root नहीं किया होगा तो  नीचे दी गयी लिंक से अब देख सकते है की coolpad note ३ को root कैसे करते है.
तो चले जानते है की आपको अपने coolpad note ३ पे dolby atmos कैसे इनस्टॉल करे.
१.डिस्क्रिप्शन पे जो लिंक दी गयी है वहा से dolby atmos download करके आपके SD कार्ड में ले लीजिये.
2.download dobly atmos from below google drive link.

 https://drive.google.com/open?id=0B5raHn4L5kLuUlRBUG8wal91UGM
२.आपके फ़ोन को स्विच ऑफ करके recovery मोड में ओं करे . recovery मोड में जाने के लिए पॉवर बटन और वॉल्यूम up बटन एकसाथ दबाए रखे. जैसे हो फ़ोन चालू होता है पॉवर बटन छोड़ दे.
३. twrp recovery में आने के बाद सबसे पहले आपको आपकी rom का बैकअप लेके रखना होगा. अगर कुछ भी होता है तो आप इस बैकअप की मदत से फिर से आपका फ़ोन restore कर सकते है.
४. बैकअप लेके के बाद wipe में जेक dalwik और cache partion wipe करे.
५. उसके बाद इनस्टॉल आप्शन में जाके dolby atmos की zip फाइल को इनस्टॉल करे.
६. इनस्टॉल करने के बाद फिर से cache और dalwik swip करे और system रिबूट करे.
७.मित्रो, आपका फ़ोन पहले थोडा टाइम लेगा. १० मिनट तक भी ले सकता है तब तक wait करे.


FOR ANY QUERY COMMENT BELOW          

Wednesday, May 23, 2018

फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई एप्पल वीक सेल, आईफोन खरीदने का सबसे बढ़िया मौका

भारत के सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफॉर्म पर एप्पल वीक की शुरुआत की है. इस ऑफर में एप्पल के कुछ चुनिंदा iPhone मॉडल्स, iPad मॉडल्स, ऐपल वॉच, मैकबुक और बाकी ऐपल प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट्स और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इस ऑफर में ग्राहकों एयरपॉड्स और ऐपल टीवी पर डिस्काउंट मिल रहा है.  फ्लिपकार्ट पर 21 मई  से शुरू होकर ये सेल 27 मई तक जारी रहेगी. इसके साथ फ्लिपकार्ट चुनिंदा  एप्पल प्रोडक्ट्स पे 50% तक अतिरिक्त एश्योर्ड बायबैक मिल रहा है.


इस ऑफर में एप्पल iPhone 6s (32GB) सेल के दौरान 33,999 रुपये में मिल रहा है जिसकी रियल कीमत 40,000 रुपये है. iPhone 6 (32GB) 23,999 मिल रहा है जिसकी रियल कीमत 29,500 रुपये है.iPhone SE (32GB) उसकी रियल कीमत 26,000 है वह इस ऑफर में सिर्फ 17,999 में मिल रहा है. iPhone 7 (32GB) मिल रहा है 46,999 में इसकी रियल कीमत 49,000 है.
इसी तरह iPhone 8 और iPhone 8 Plus अब 67,999 रुपये की जगह 62,999 रुपये की शुरुआती कीमत में किए जा रहे हैं. आईफोन के अलावा वाई-फाई वाला iPad 2017 (32GB) मॉडल 22,900 रुपये में मिल रहा है जिसकी रियल कीमत 28,000 रुपये है. इस सेल में एप्पल वॉच सीरीज 1  22,900 में और सीरीज 3, 29,900 रुपये की कीमत पर मिल रही है. एप्पल वॉच सीरीज 2 आउट ऑफ स्टॉक है.फ्लिपकार्ट सेल में एप्पल मैकबुक एयर की कीमत 55,990 रुपये से शुरू है. सेल के दौरान ईयरपॉड को 1,899 रुपये और एप्पल टीवी (32GB) को 14,698 रुपये में खरीदा जा सकता है.
ऐपल वीक सेल में फ्लिपकार्ट आपको आईफोन X 89,000 रुपये के बजाय 85,999 रुपये में ऑफर कर रहा है. इस ऑफर में ICICI Bank क्रेडिट कार्ड को कुछ  चुनिंदा स्मार्टफोन पर 10,000 रुपये के कैशबैक का फायदा मिलनेवाला है. इसी के साथ फ्लिपकार्ट आईफोन के कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर 50 पर्सेंट तक बाइबैक गारंटी दे रहा है. ऐपल और फ्लिपकार्ट इस तरह के सेल तकरीबन हर महीने लेकर आते हैं

Wednesday, May 16, 2018

यूसी न्यूज़ पर पोस्ट लिखकर पैसे कमाये, जाने कैसे

नमस्कार, दोस्तों इन्टरनेट तो अब हर किसी के पास है पर जॉब हर किसी के पास नहीं है रहेगा तभी सैलरी कम होगी. कुछ लोगो को यह नहीं पता की इन्टरनेट का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन भी काम कर सकते है.अगर आप कहीं नौकरी कर रहें हो तो आप अपनी नौकरी के सभी पैसों को बचा सकते हो और यूसी न्यूज़ से अपना खर्चा निकाल सकते हो.

आपने अगर यूसी ब्राउज़र इस्तेमाल किया होगा तो आपको यूसी न्यूज़ के बारे में पता ही होगा. आप में अगर कुछ भी विषय पे लिखने की काबिलियत है तो आप भी यूसी न्यूज़ से बहुत सारे पैसे कमा सकते है. उसके लिए आपके पास सिर्फ जरुरत है लिखने की काबिलियत  और पैन कार्ड. यहां पर कई लाख लोग हर रोज कुछ ना कुछ पढते रहते हैं. यह कम्पनी Alibaba.com का ही एक प्रोग्राम है. जो आपको एक जगह ही बहुत सारी जानकारी प्रदान कराती है.
इस विडियो में आपको जो सब कुछ जानकारी दी गयी है जिसके द्वारा आप यूसी न्यूज़ पे पैसे कमा सकते है

गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कैसे बदले | भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कसा बदलावा

भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज – Bharat Gas Online Number Kaise Badle नमस्कार दोस्तों, इस  वीडियो  में  हम  आपको  बताने  वाले  है  ...