Wednesday, March 11, 2020

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का ईएमआई कैसे करे ? | SBI Flexipay क्या है ?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेन-देन का ईएमआई  कैसे करे? अगर आपकि यही समस्या है तो आप सही page पर आए हो.
SBI Flexipay क्या है ? 
Flexipay मौजूदा एसबीआई क्रेडिट कार्डधारकों को दी जाने वाली सुविधा है जो उनकी बड़ी खरीद को आसान मासिक किस्तों में परिवर्तित करती है. कोई भी SBI कार्ड धारक, 500 से अधिक के लेन-देन  को 30 दिनों के भीतर लेनदेन को Flexipay में बदल सकता है. अगर आप भी इस सुविधा ला लाभ लेना चाहते है तो देखे यह विडीओ. एसबीआई क्रेडिट (sbi credit card) का कोई भी transaction जो 500 से उपर है उसको आप emi मे बदल सकते.
Flexipay पे कितना इंटरेस्ट रेट लगता है ? 
एसबीआई कार्ड मर्चेंट ईएमआई 3, 6, 9, 12 महीने के कार्यकाल के लिए मासिक कम शेष पर लागू ब्याज की 14% वार्षिक दर पर उपलब्ध है, और 18 और 24 महीने के कार्यकाल के लिए मासिक कम करने की शेष राशि पर लागू ब्याज की 15% वार्षिक दर है।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड  का ईएमआई  कैसे करे ?
उसके लिए देखे यह विडीओ -



How to convert SBI credit card transaction into EMI | sbi credit card emi convert sbi credit card emi payment options convert sbi credit card amount into emi convert, EMI, in SBI Bank credit card, convert fliexypay in Sbi credit card, what is felxipay, kya hai felixpay sbi credit card emi kaise kare #flexipay #sbiemi #sbiflexipayemi

No comments:

Post a Comment

गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कैसे बदले | भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कसा बदलावा

भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज – Bharat Gas Online Number Kaise Badle नमस्कार दोस्तों, इस  वीडियो  में  हम  आपको  बताने  वाले  है  ...