Wednesday, January 1, 2020

How to Open Kotak 811 Account Online | कोटक महेंद्र 811 account कैसे खोले

Kotak 811 Savings Account क्या है


Kotak Mahindra Bank अपने ग्राहको को सिर्फ ५ मिनिट मे आनलाइन बचत खाता(saving account) खोलने कि सुविधा उपलब्ध कराती है. उसके लिए सिर्फ आपके आधार के साथ आपका मोबईल number registered होना चाइऐ. जिसके उपर आपको एक OTP आयेगा जो आनलाइन बचत खाता खुलवाने के समय काम मे आता है. इस Saving Account मे आपको आपकी जमा राशी के उपर 6% ब्याज प्रदान किया जाता है. अधिक जानकारी के लिए यह Video जरूर देखे.

    
Kotak 811 Savings Account ओपन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अपने मोबाइल के द्वारा घर बैठे 5 मिनट में Kotak Mahindra Bank में Saving Account ओपन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है
·         आधार कार्ड
·         पैन कार्ड
·         मोबाइल नंबर
·         और Android/IOS मोबाइल


Kotak 811 Savings Account ओपन करने पर मिलने वाली सुविधाएं

·         कोटक Bank अपने ग्राहकों को Saving Account पर 6% तक का ब्याज प्रदान करती है |
·         Kotak Mahindra Bank में कोई भी ग्राहक जीरो बैलेंस पर Saving Account ओपन कर सकता है |
·         बैंक द्वारा ग्राहकों को वर्चुअल डेबिट कार्ड भी प्रदान किया जाता है | जिसका इस्तेमाल ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट , शॉपिंग आदि में भी कर सकते हैं |
·         यदि ग्राहक को फिजिकल डेबिट कार्ड की आवश्यकता हो तो वह इसके लिए भी आवेदन कर सकता है |
·         कोटक महिंद्रा बैंक 811 सेविंग अकाउंट में आपको नेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग , नेफ्ट , आरटीजीएस आदि कि सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं |

·         UPI के माध्यम से भी payment कर सकते ही. 

गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कैसे बदले | भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कसा बदलावा

भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज – Bharat Gas Online Number Kaise Badle नमस्कार दोस्तों, इस  वीडियो  में  हम  आपको  बताने  वाले  है  ...