Wednesday, March 11, 2020

गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कैसे बदले | भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कसा बदलावा

भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज – Bharat Gas Online Number Kaise Badle


नमस्कार दोस्तों, इस  वीडियो  में  हम  आपको  बताने  वाले  है  की  भारत  गैस  में  मोबाइल  नंबर  कैसे  बदले।
भारत  गैस  की   मिस  कॉल  के  माध्यम  से  बुकिंग  करने  के  लिए  आपके  पास  मोबाइल  नंबर  होना  चईये।
अगर  आपका  मोबाइल  नंबर  खो  गया  है  तो  आप  इस  तरह  आपका  नया  मोबाइल  onlनंबर भारत  गैस  में  रजिस्टर्ड  करावा  सकते  है। जिसे आपको गैस बुकिंग करने में आसानी हो जाएगी।
पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो देखे। . 

#bharat gas me mobile number change
#bharat gas me mobile number kaise change kare
#bharat gas me mobile number registration
#भारत गैस मोबाइल नंबर चेंज
#भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर
#भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज ऑनलाइन
#एप्लीकेशन तो गैस एजेंसी फॉर चेंजिंग मोबाइल नंबर


पीएफ खाते केवाईसी कैसे करे | pf kyc kaise kare | pf kyc process in marathi

पीएफ केवायसी क्या होती है. 

पीएफ केवायसी मतलब आपको आपके आधार नंबर ,पेन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर अपने पीएफ खाता से लिंक करना होता है. अब इस प्रक्रिया को ऑनलाइन भी कर सकते है. सरकार ने EPF अकाउंट को आधार और अन्य दस्तावेजों से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. EPFO ने KYC अपडेट प्रकिर्या को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर ये सुविधा शुरू कर दी है। KYC अपडेट कर के अन्य लाभ भी होते हैं जैसे, अकाउंट को असानी से चलाना, पैसा निकालने पर कम TDS कटना आदि.

EPF अकाउंट में KYC जानकारी अपडेट करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके को अपनाने की ज़रूरत है: अगर आपके पास UAN(Universal Account Number) है जो कि 12 अंको का होता है और अपने आपका लोगिन password पत्ता है. और आपका UAN active है. तो आप निच्चे दिये गये विडीओ के जरे आपके PF कि केवायसी करे सकते है. 

ऑनलाइन पीएफ केवायसी करने के लिए क्या जरुरी होता है ?


अगर आपके पास UAN(Universal Account Number) है जो कि 12 अंको का होता है और अपने आपका लोगिन password पत्ता है. और आपका UAN active है. तो आप निच्चे दिये गये विडीओ के जरे आपके PF कि केवायसी करे सकते है.

ऑनलाइन पीएफ केवायसी करने के लिए कोन कोन से document लगते है ?

(pf kyc documents required)

सबसे पहले आपको सभी document स्कॅन करने मोबईल मे या कॉम्पुटर पे तयार रखने होते है. document file jpeg या पीडीएफ के format मे होने चाहिये.

pf kyc के फायदे 


  1. इसके बिना पीएफ खातों से पैसा नहीं निकाला जा सकता
  2. जिन खातों में KYC डॉक्यूमेंट की प्रक्रिया पूरी हुई रहती है उन्हें कभी भी पैसे ट्रांसफर या निकासी में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है
  3. अगर आपने केवाइसी डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं करा रखे हैं तो ईपीएफ सदस्य को कोई एसएमएस अलर्ट आपको नहीं मिलेगा
  4. 3 दिन में निकल जाएगा पैसा
  5. ईपीएफओ यूएएन पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाकर आप अपना KYC अपडेट कर सकते हैं.



एसबीआई क्रेडिट कार्ड का ईएमआई कैसे करे ? | SBI Flexipay क्या है ?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेन-देन का ईएमआई  कैसे करे? अगर आपकि यही समस्या है तो आप सही page पर आए हो.
SBI Flexipay क्या है ? 
Flexipay मौजूदा एसबीआई क्रेडिट कार्डधारकों को दी जाने वाली सुविधा है जो उनकी बड़ी खरीद को आसान मासिक किस्तों में परिवर्तित करती है. कोई भी SBI कार्ड धारक, 500 से अधिक के लेन-देन  को 30 दिनों के भीतर लेनदेन को Flexipay में बदल सकता है. अगर आप भी इस सुविधा ला लाभ लेना चाहते है तो देखे यह विडीओ. एसबीआई क्रेडिट (sbi credit card) का कोई भी transaction जो 500 से उपर है उसको आप emi मे बदल सकते.
Flexipay पे कितना इंटरेस्ट रेट लगता है ? 
एसबीआई कार्ड मर्चेंट ईएमआई 3, 6, 9, 12 महीने के कार्यकाल के लिए मासिक कम शेष पर लागू ब्याज की 14% वार्षिक दर पर उपलब्ध है, और 18 और 24 महीने के कार्यकाल के लिए मासिक कम करने की शेष राशि पर लागू ब्याज की 15% वार्षिक दर है।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड  का ईएमआई  कैसे करे ?
उसके लिए देखे यह विडीओ -



How to convert SBI credit card transaction into EMI | sbi credit card emi convert sbi credit card emi payment options convert sbi credit card amount into emi convert, EMI, in SBI Bank credit card, convert fliexypay in Sbi credit card, what is felxipay, kya hai felixpay sbi credit card emi kaise kare #flexipay #sbiemi #sbiflexipayemi

Tuesday, March 10, 2020

आधार कार्ड खो गया है कैसे निकाले | लॉस्ट आधार कार्ड |

मित्रो आपका आधार कार्ड खो गया है और आपको नया आधार कार्ड निकालना है तो video देखे. उसमे हर एक स्टेप मे बताया गया है.
आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप मामूली शुल्क देकर UIDAI की वेबसाइट से इसका प्रिंट दोबारा मंगा सकते हैं. 
यह सेवा उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है, जिनका आधार कार्ड गुम हो गया है, फट गया है या चोरी हो गया है.


दोस्तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो बने रहे हमारे साथ. channel को subscribe करे.

#addhar card print, #aadhaar card update, #aadhaar card login, #aadhaar card, #adhar card new pattern password
#aadhaar card kho jaye to kaise nikale #aadhar kaise reprint kaise kare | naya aadhaar kaise banaye
#लॉस्ट आधार कार्ड #how to get new aadhar card #आधार कार्ड 




Wednesday, January 1, 2020

How to Open Kotak 811 Account Online | कोटक महेंद्र 811 account कैसे खोले

Kotak 811 Savings Account क्या है


Kotak Mahindra Bank अपने ग्राहको को सिर्फ ५ मिनिट मे आनलाइन बचत खाता(saving account) खोलने कि सुविधा उपलब्ध कराती है. उसके लिए सिर्फ आपके आधार के साथ आपका मोबईल number registered होना चाइऐ. जिसके उपर आपको एक OTP आयेगा जो आनलाइन बचत खाता खुलवाने के समय काम मे आता है. इस Saving Account मे आपको आपकी जमा राशी के उपर 6% ब्याज प्रदान किया जाता है. अधिक जानकारी के लिए यह Video जरूर देखे.

    
Kotak 811 Savings Account ओपन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अपने मोबाइल के द्वारा घर बैठे 5 मिनट में Kotak Mahindra Bank में Saving Account ओपन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है
·         आधार कार्ड
·         पैन कार्ड
·         मोबाइल नंबर
·         और Android/IOS मोबाइल


Kotak 811 Savings Account ओपन करने पर मिलने वाली सुविधाएं

·         कोटक Bank अपने ग्राहकों को Saving Account पर 6% तक का ब्याज प्रदान करती है |
·         Kotak Mahindra Bank में कोई भी ग्राहक जीरो बैलेंस पर Saving Account ओपन कर सकता है |
·         बैंक द्वारा ग्राहकों को वर्चुअल डेबिट कार्ड भी प्रदान किया जाता है | जिसका इस्तेमाल ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट , शॉपिंग आदि में भी कर सकते हैं |
·         यदि ग्राहक को फिजिकल डेबिट कार्ड की आवश्यकता हो तो वह इसके लिए भी आवेदन कर सकता है |
·         कोटक महिंद्रा बैंक 811 सेविंग अकाउंट में आपको नेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग , नेफ्ट , आरटीजीएस आदि कि सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं |

·         UPI के माध्यम से भी payment कर सकते ही. 

गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कैसे बदले | भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कसा बदलावा

भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज – Bharat Gas Online Number Kaise Badle नमस्कार दोस्तों, इस  वीडियो  में  हम  आपको  बताने  वाले  है  ...