Wednesday, March 11, 2020

पीएफ खाते केवाईसी कैसे करे | pf kyc kaise kare | pf kyc process in marathi

पीएफ केवायसी क्या होती है. 

पीएफ केवायसी मतलब आपको आपके आधार नंबर ,पेन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर अपने पीएफ खाता से लिंक करना होता है. अब इस प्रक्रिया को ऑनलाइन भी कर सकते है. सरकार ने EPF अकाउंट को आधार और अन्य दस्तावेजों से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. EPFO ने KYC अपडेट प्रकिर्या को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर ये सुविधा शुरू कर दी है। KYC अपडेट कर के अन्य लाभ भी होते हैं जैसे, अकाउंट को असानी से चलाना, पैसा निकालने पर कम TDS कटना आदि.

EPF अकाउंट में KYC जानकारी अपडेट करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके को अपनाने की ज़रूरत है: अगर आपके पास UAN(Universal Account Number) है जो कि 12 अंको का होता है और अपने आपका लोगिन password पत्ता है. और आपका UAN active है. तो आप निच्चे दिये गये विडीओ के जरे आपके PF कि केवायसी करे सकते है. 

ऑनलाइन पीएफ केवायसी करने के लिए क्या जरुरी होता है ?


अगर आपके पास UAN(Universal Account Number) है जो कि 12 अंको का होता है और अपने आपका लोगिन password पत्ता है. और आपका UAN active है. तो आप निच्चे दिये गये विडीओ के जरे आपके PF कि केवायसी करे सकते है.

ऑनलाइन पीएफ केवायसी करने के लिए कोन कोन से document लगते है ?

(pf kyc documents required)

सबसे पहले आपको सभी document स्कॅन करने मोबईल मे या कॉम्पुटर पे तयार रखने होते है. document file jpeg या पीडीएफ के format मे होने चाहिये.

pf kyc के फायदे 


  1. इसके बिना पीएफ खातों से पैसा नहीं निकाला जा सकता
  2. जिन खातों में KYC डॉक्यूमेंट की प्रक्रिया पूरी हुई रहती है उन्हें कभी भी पैसे ट्रांसफर या निकासी में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है
  3. अगर आपने केवाइसी डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं करा रखे हैं तो ईपीएफ सदस्य को कोई एसएमएस अलर्ट आपको नहीं मिलेगा
  4. 3 दिन में निकल जाएगा पैसा
  5. ईपीएफओ यूएएन पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाकर आप अपना KYC अपडेट कर सकते हैं.



No comments:

Post a Comment

गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कैसे बदले | भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कसा बदलावा

भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज – Bharat Gas Online Number Kaise Badle नमस्कार दोस्तों, इस  वीडियो  में  हम  आपको  बताने  वाले  है  ...