Tuesday, August 14, 2018

जानिए, कैसे अब घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम डाल सकते है

अब हर किसी के पास आधार कार्ड की ही तरह एक मतदाता पहचान पत्र होगा. इसके साथ ही आप अब घर बैठे ही मतदाता पहचान पत्र बनवा सकेंगे और उसकी त्रुटियों को ठीक करवा सकते हैं. इआरओ नेट के माध्यम से मतदताओं द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में जोडऩे, हटाने, त्रुटि का निराकरण कराने से संबंधित कार्य किया जा सकेगा.
जानिए, कैसे ऑनलाइन वोटर लिस्ट में नाम जोड़े
1. सबसे पहले वह डॉक्यूमेंट की ज़ेरॉक्स कर ले और उसके उपर खुद की साइन करे. उन डॉक्यूमेंट को स्कैन करके रखे.
2. तो भारत सरकार की वेबसाइट http://www.nvsp.in वेब ब्राउज़र पे ओपन करे

3. वेबसाइट खुलने पर वहा पे "अप्लाई ऑनलाइन फॉर रजिस्ट्रेशन ऑफ़ न्यू वोटर" आप्शन पे क्लिक करे.
4. क्लिक करने के बाद 6 नंबर का फॉर्म ओपन होगा.
5. उसके बाद फॉर्म किस भाषा में भरना है वह चूने.
6. उसके बाद आपका राज्य चुन के अपना जिल्हा चूने. उसके बाद आपका वह निर्वाचन-क्षेत्र चूने जिसमे आप आपका नाम जोड़ना चाहते है.
7. यदि आप पहली बार वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ रहे तो पहला आप्शन चूने. जिन्हें अपना नाम एक निर्वाचन-क्षेत्र से निकाल के दुसरे निर्वाचन-क्षेत्र में डालना है वह दूसरा आप्शन सेलेक्ट करे.
8. उसके बाद आपको आपका नाम, उपनाम, अपने पिता का नाम भरे.
9. उसके बाद नातेदार से सबंध सेलेक्ट करे और जन्मतिथि को नोद करे.
10. उसके बाद आपको लिंग सेलेक्ट करके अपना वर्तमान पत्ता के साथ साथ अगर स्थायी पत्ता भर दे.
11. उसके बाद आपको ईमेल और फोन नंबर भरे और उसके बाद जो डॉक्यूमेंट हमने स्कैन करके रखे है वह यहाँ पे अपलोड करना होगा.

12. उसके बाद घोषणा पत्र में अपना गाव, जिल्हा और राज्य चुन के स्थान में अपना स्थान भरे.
13. बॉक्स में दिया गया नंबर जैसे दिया गया है वैसे ही साइड के बॉक्स में भरके 'भेजे' पे क्लिक करे.
जैसे ही आप भेजे पर क्लिक करते है आपका आवेदन सबमिट हो जायेगा.
इस वेबसाइट के माध्यम से मतदाता अपना नाम जोडऩे के लिए पोर्टल पर ऑन लाइन प्रपत्र-6, मतदाता सूची में नाम विलोपित करने के लिए प्रपत्र-7, विधानसभा अंतर्गत एक स्थान से दूसरे स्थान स्थानांतरण के लिए प्रपत्र-8 ए को ऑन लाइन दाखिल कर सकते हैं.
दाखिल किए गए आवेदनों की वास्तविक स्थिति की जानकारी के लिए उन्हें अलर्ट मैसेज मोबाइल एवं ई-मेल से मिलेगा.
उपर दिया गया विडियो देख के आपको अधिक अच्छे तरीके से ध्यान में आयेगा.

No comments:

Post a Comment

गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कैसे बदले | भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कसा बदलावा

भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज – Bharat Gas Online Number Kaise Badle नमस्कार दोस्तों, इस  वीडियो  में  हम  आपको  बताने  वाले  है  ...