Thursday, July 26, 2018

वॉट्सऐप पर अब देख सकते है ट्रेन का लाइव स्टेटस और बुकिंग की जानकारी, ऐसे करे पता

नमस्कार दोस्तों, इंडियन रेल्वे ने एक और सुविधा वॉट्सऐप पे शुरू की है. इस सुविधा के माध्यम से आप किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते है और इसी तरह, इस नंबर पर आप अपना PNR नंबर भेजकर अपनी ट्रेन बुकिंग के डिटेल्स जान सकते हैं. अब आपको इसके लिए अलग अलग एप्स या किसी नंबर पे फोन करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. वॉट्सऐप पे ही अब अपनी ट्रेन का लाइव लोकेशन पता कर सकते है. इसके लिए इंडियन रेल्वे ने ऑनलाइन ट्रेवल कंपनी MakeMyTrip (मेकमाय ट्रिप) के साथ साझेदारी की है. इसमें आपको एक नंबर पर वॉट्सऐप करके किसी भी ट्रेन या PNR की जानकारी मिल जाएगी.

इस तरह देखे, आपकी ट्रेन कहां तक पहुंची
यह सर्विस के माध्यम से दोस्तों, अब आप घर बैठे पता कर सकते है की ट्रेन कहा तक पहुंची है, और कौनसे प्लेटफार्म नंबर पे आने वाली है.
  • पहले आपको ट्रेन की मौजूदा स्थिति जाने के लिए आपके मोबाइल में 7349389104 नंबर सेव करना होगा.
  • वॉट्सऐप ओपन करके अपने जो नंबर सेव किया है उसका चैट विंडो खोलें. 
  • इसके बाद आपको जिस ट्रेन की जानकारी हासिल करना चाहते हैं उसका नंबर डालें. अपने अगर टिकेट बुक किया है तो ट्रेन नंबर आपको आपके टिकेट पे भी मिल जायेगा. 
  • अपने सेंड किए ट्रेन नंबर पे दो टिक आने ने आपका मेसेज उनके सर्वर को मिल जाता है उसके 10 सेकेंड के भीतर में आपको आपकी ट्रेन की जानकारी मिल जाएगी.
  • इसी प्रकार से आप अपना पीएनआर नंबर डाल कर अपने बुकिंग स्टेटस की जानकारी भी पा सकते हैं. 

आपका PNR नंबर उन्हें मिलते ही अपनी ट्रेन बुकिंग के डिटेल्स मिल जाएगी. इस तरह आप पता कर सकते है कि आपकी सीट कंफर्म हुई है या नहीं.
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा जरुर कमेंट करे और टेक्निकल न्यूज़ के लिए हमे फॉलो करे

Tuesday, July 24, 2018

जियो ने लॉन्च किया 99 में अनलिमिटेड डाटा का प्लान, जिसमे मिलेगा हर दिन 500 एमबी डेटा


रिलायंस जियो ने फिछले हफ्ते नया जियो फोन लॉन्च किया था. इस फोन के साथ कंपनी ने Monsoon Hungama Offer शुक्रवार से शुरू कर दी है. इसके साथ ही कंपनी ने Jio Phone यूजर्स के लिए नया रीचार्ज ऑफर लॉन्च किया है. इसी ऑफर के साथ कंपनी ने सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए नया 99 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान का लाभ सिर्फ जियो फोन यूजर्स ही उठा सकते है. इस प्लान में आपको पुरे महीने के लिए डाटा दिया जायेगा.
कंपनी ने यह प्लान उन यूजर्स को ध्यान में रख के बनाया है जो जादा डाटा यूज़ नही करते. जो यूजर्स रोजाना 1 जीबी से कम डाटा यूज़ करते है, उनके लिए यह प्लान काफी लाभदायक है. इस प्लान को पेश करते समय कंपनी ने दावा किया कि इसकी वजह से यूजर्स के महीने के खर्च में सीधे-सीधे 50 फीसदी की कमी आएगी.
इस प्लान की कीमत मात्र 99 रुपए रखी गई है. इस प्लान की वैलिडिटी 28  दिनों की होगी. प्लान में जियो के यूजर्स को रोजाना 500 एमबी डाटा दिया जायेगा. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ रोजाना 300 एसएमएस भी फ्री मिलेगे. बहुत ही अच्छा प्लान जियो ने लॉन्च किया है. कंपनी का पुराना 49 और 153 रूपये वाले प्लान भी जारी रहेंगे. कुछ यूजर्स को 49 प्लान में डाटा कम पड़ता था उनके लिए यह प्लान लॉन्च किया गया है.
एयरटेल 99 रूपये के प्लान में 2 जीबी डाटा के साथ साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 एसएमएस फ्री देती है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन ही है. वही आईडिया 75 के प्लान में 1 जीबी डाटा के साथ 300 मिनट (लोकल एंड एसटीडी)और 100 एसएमएस फ्री मिलते है. इस सभी प्लान की अगर तुलना करे तो जियो इसमें बाजी मार देता है.

सैमसंग ने इन 5 स्मार्टफोन की कीमत कर दी कम, जानें नई कीमत

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने अपने एक या दो नहीं बल्कि 5 स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कमी की है. अगर आप भी सैमसंग के स्मार्टफोन के फैन हैं और नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो इससे सही मौका और दूसरा कोई नहीं होगा.
सैमसंग की मुश्किले रेडमी ने बड़ा दी है और स्मार्टफोन के मार्केट में काफी टफ कम्पटीशन दिखाई दे रही है. जिसके कारन इसके स्मार्टफोन्स के खरीददारों में काफी कमी आई है. इसी के कारन सैमसंग ने अपने कही स्मार्टफोन की कीमत में काफी कटौती की है. पिछले महीने में भी कंपनी ने 6 स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की थी.
सैमसंग ने पिछले महीने में लॉन्च किया हुवा सैमसंग गैलेक्सी J4 की कीमत 500 रूपये से कम करके 9,490 कर दी है. पहले इसकी कीमत 9,990 रूपये थी. यह 2 जीबी वैरिएंट के स्मार्टफोन की कीमत कम हुई है. इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन कि अगर बात करे तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा , एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा , 3000 एमएएच की बैटरी, 5.5 इंच एचडी  सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. फोन में क्वाड-कोर एक्सीनॉस 7570 और 2 जीबी रैम है. फोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है जिसे 256 जीबी तक बड़ा सकते है.
दूसरा स्मार्टफोन है सैमसंग गैलेक्सी J7 Duo है जिसकी लॉन्च के समय कीमत कंपनी ने 16,990 रुपये रखी थी. वही फोन अब फ्लिप्कार्ट पे 14,990 रुपये में मिल रहा है. या ऑफर के तहत कीमत कम हुई है, रिटेल स्टोर में आपको यह फोन रियल कीमत में ही मिलेगा. इस तरह आपको फ्लिप्कार्ट में  3,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पे यह फोन मिलेगा. इस फोन की स्पेसिफिकेशन कि अगर बात करे तो इस फोन में  5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, 3,000 एमएएच की बैटरी, रियर में 13MP + 5MP का ड्यूल कैमरा, फ्रंट में  8MP कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है. फ़ोन में 4GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर रन करता है.
फ्लिप्कार्ट पे सैमसंग गैलेक्सी J7 प्राइम 2 की कीमत  1000 रूपये से कम करके 12,990 रूपये कर दी है. इस फोन की लॉन्च कीमत 13,990 थी. इस फोन में इस फोन में डुअल सिम, 3300mAh, एंड्रॉयड नूगट, 5.50 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 1.6GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा है.
सैमसंग ने पिछले साल भारत में जुलाई महीने में सैमसंग गैलेक्सी J7 नेक्स्ट (3GB + 32GB) स्मार्टफोन को 11,490 रूपए में पेश किया था. लेकिन इस फोन को आप 10990 रूपये में अमेज़न या paytm मॉल से खरीद सकते है. सैमसंग गैलेक्सी J7 नेक्स्ट मैटल बॉडी डिजाइन और 5.5-इंच HD सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ है, जिसका रेज्योलेशन 720 x 1280 पिक्सल है. इस फोन में 1.6GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB, 32 जीबी इन्टरनल स्टोरेज, 3000mAh की बैटरी, एंड्रायड 7.0 नोगट दिया गया है.
सैमसंग ने अपने सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) के कीमत में काफी कटौती की है. अब सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) की कीमत 7,690 रूपये है. जब यह फोन भारत में लॉन्च हुआ था तब उसकी कीमत  8190 रूपये थी.
आपको अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर शेयर करे और कमेंट करके बताए की कौनसा फोन लेना आप पसंद करेंगे और टेक्निकल जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे.

Wednesday, July 18, 2018

बीएसएनएल यूजर्स के लिए खुश खबर, आपको मिल रहा है 1500 GB डाटा

बीएसएनएल ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को खुश करने के लिए अब हर महीने 1500 जीबी डाटा देनेवाली है.  माना जाता है की यह बदलाव रिलायंस के जियो  गीगा फाइबर सर्विस को टक्कर देने के लिए किया गया है. फिछले हफ्ते मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में जियो गीगाफाइबर की घोषणा की गई थी. उसी के बाद सभी ब्रॉडबैंड सर्विस देनेवाली कंपनी को अपने प्लान में बदलाव करने शुरू कर दिए. सभी कंपनियों को धसका लगा है कि जियो गीगा फाइबर सस्ता प्लान देके उनके ग्राहक ना छीन ले. इसी लिए बीएसएनएल ने अपने प्लान में बदलाव किए और इसका फायदा उनके ग्राहकों हो होगा.
अब बीएसएनएल के ग्राहक हर महीने 1500 जीबी डाटा यूज़ कर सकते है. इसी प्लान में ग्राहकों को पहले 1000 जीबी डाटा दिया जाता था. बीएसएनएल का यह प्लान 4,999 रुपये में आता है. पर जादा खुश होने की जरुरत नहीं है दोस्तों, यह प्लान सिर्फ चेन्नई सर्किल के लिए ही दिया गया है. बाकि सर्किल के यूजर को 1000 जीबी ही डाटा मिलेगा. इस प्लान में 100  एमबीपीएस की स्पीड से डाटा मिलता है. प्लान का डाटा ख़त्म होने के बाद यूजर को  mbps का स्पीड मिलेगा. इस प्लान में फ्री वॉयस कॉल की सुविधा दे रहा है जिसमें एक ईमेल आईडी और 5 जीबी का डेटा फ्री दिया जाएगा.
आप को बता दे कि कंपनी ने 4,999 प्लान के साथ 5 अन्य प्लान भी पेश किए हैं. 999 रूपये से लेके 2,999 रूपये के सभी प्लान में बदलाव किए गए है. 999 रुपए में चेन्नई सर्किल में 60Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलेगा. इस स्पीड से सिर्फ 250 जीबी डाटा मिलेगा. 1299, 1699, 1999 और 2999 रुपए के प्लान में 80Mbps की स्पीड दी जा रही है. 1299 रुपए प्लान में  400GB डाटा, 1699 रुपए के प्लान में 550GB डाटा, 1999 रुपए के प्लान में 800GB डाटा और 2999 रुपए के प्लान में 900GB डाटा मिल रहा है. इन सभी प्लान का डाटा ख़त्म होने के बाद यूजर जो 2Mbps की स्पीड मिलेगी. अब देखना होगा की बीएसएनएल के इन प्लान को टक्कर देने के लिए एयरटेल और जियो कौनसा प्लान लेके आते है.
आपको अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर हमे फॉलो करे.

Tuesday, July 17, 2018

20 साल इंस्टेंट मैसेजिंग पे राज करने वाला याहू मैसेंजर हुआ बंद





इस समय था जब हर किसी के मोबाइल और डेस्कटॉप में याहू मैसेंजर ने खास जगह बना ली थी. मैसेजिंग की दुनिया में यह मैसेंजर क्रांति लेके आया था वही मैसेंजर अब बंद होने जा रहा है. याहू ने 17 जुलाई से अपनी मैसेजिंग सर्विस याहू मैसेंजर को बंद कर दिया है. याहू ने कहा है की हमारे कही लॉयल यूजर है जिन्होंने सबसे पहले याहू मैसेंजर का इस्तेमाल किया था वह यूजर्स कोई मैसेंजर का इस्तेमाल करना चाहेंगे तो उनके लिए हमारा नया मैसेजिंग एप लेके आए है.जिसे याहू स्क्विरल के नाम से जाना जाएगा और जो फिलहाल बीटा वर्जन के रूप में मौजूद है.


याहू मैसेंजर, आज के जमाने के स्मार्ट इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस जैसे WhatsApp, Snapchat और फेसबुक मैसेंजर के जमाने में सर्वाइव नहीं कर पाया. याहू ने यूजर्स को बीते छह महीनों की चैट हिस्ट्री डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दिया है.
आज कल जैसे बिना WhatsApp के मोबाइल और इन्टरनेट का इस्तेमाल करने का सोच भी नही सकता है उसी तरह एक समय था जब कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों के पास याहू मैसेंजर न होने की कल्पना नहीं की जा सकती थी.
याहू मैसेंजर की शुरुवात और सफर 
  • 9 मार्च, 1998 - याहू पेजर नाम से हुआ लॉन्च
  • 21 जून, 1999 - याहू पेजर का नाम याहू मैसेंजर बदल के किया रीलॉन्च
  • 2001- 11 मिलिनयन यूजर हो गए थे याहू मैसेंजर के
  • 2007- 62 मिलियन यूजर हो गए थे याहू मैसेंजर के
  • 2009 - 122.6 मिलियन यूजर हो गए थे याहू मैसेंजर के
  • 2012 - मैसेंजर से पब्लिक चैट रूम हटाया गया
  • 2014 - गेम हटाए गए
  • 2015 - अनसेंड फीचर के साथ मैसेंजर का नया वर्जन आया
  • 17 जुलाई 2018 - याहू मैसेंजर शट डाउन

इस तरह रहा याहू मैसेंजर का सफ़र, इंस्टेंट मैसेजिंग की दुनिया के बादशाह बने और बाद में समय के साथ टेक्निकल बदलाव और ग्राहकों के हिसाब से खुद को ना बदल पाने के कारन याहू पीछे पड़ गया था. बहुत लोगो की याहू मैसेंजर के साथ यादे जुडी हुई है. पहली बार किसी ने अपने दोस्तों को या गर्ल फ्रेंड को मेसेज करने के लिए इसका इस्तेमाल किया होगा. बहुत लोग इसको जरुर मिस करेंगे.

क्या आप भी याहू मैसेंजर के यूजर थे, क्या अपने भी सबसे पहले इसका इस्तेमाल किया था, याहू मैसेंजर बंद होने पे आपको कैसा लग रहा है, आपकी यादे जरुर कमेंट में हमारे साथ शेयर करे.

Tuesday, July 10, 2018

स्मार्टफोन के ये सीक्रेट कोड आपको जरूर जानने चाहिए

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बताने जा रहे है एंड्राइड मोबाइल का वह सीक्रेट जो सिर्फ कुछ ही लोग जानते है. आप में से कई लोग एंड्राइड फोन यूज करते होंगे लेकिन आप को आपके मोबाइल में कुछ सीक्रेट कोड्स होते है इसकी जानकारी ही नहीं होती. आप सोच रहे होंगे कि यह सीक्रेट कोड क्या काम करते होंगे. इस सीक्रेट कोड का इस्तेमाल करके आप आपके फोन की पूरी जानकारी पा सकते है. कही बार  दुकानदार आपसे फोन के फीचर्स के बारे में बताता कुछ और है और आपको फोन में मिलता कुछ और है पर आपको अगर यह सीक्रेट कोड पता होंगे तो आपको कोई भी बेवकूफ नही बना सकता है.
1. *43#: अगर आपका कॉल शुरू है और दूसरा कॉल वेटिंग में नही आता तो यह सीक्रेट कोड आपके काम पे आयेगा. इस कोड की मदद से आप अपने फोन में कॉल वेटिंग सर्विस चालू कर सकते हैं, वहीं #43# डायल करके उसे बंद भी कर सकते हैं.
2. *#*#4636#*#* : इस कोड से आप फोन की पूरी जानकारी जान सकते हैं. जैसे- बैटरी, मोबाइल की डिटेल, वाई-फाई दी जानकारी, ऐप यूजेज सहित कई सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस कोड का इस्तेमाल करके आप आपके फोन की बैटरी की पूरी जानकारी मिल सकती है. आपकी मोबाइल की बैटरी का वोल्टेज, तापमान, बैटरी का प्रकार, बैटरी की हेल्थ इत्यादी इनफार्मेशन आपको मिल जाएगी.
फ़ोन इनफार्मेशन से आप आपके सिम कार्ड की सिंगल स्ट्रेंथ, IMEI नंबर, आपका लोकेशन, या सिम कार्ड का नेटवर्क 4G या 2G या 3G भी कर सकते है. यूसेज statistics का आप्शन पे आपको पता चलेगा की कौनसा अप्प जादा यूज़ किया है. WLAN इनफार्मेशन के आप्शन में आपको आपके wifi की पूरी जानकारी मिलेगी. wifi का मैक एड्रेस यहाँ से मिल जायेगा आपको.

3.*#21#: इस कोड से आप जान सकते हैं कि आपके मैसेज, कॉल या कोई और डाटा को कहीं दूसरी जगह डायवर्ट तो नहीं किया जा रहा है. बहुत बार क्या होता है कि आपके कॉल दुसरे नंबर पे हैकर फॉरवर्ड कर देते है तो इस नंबर से आप जान सकते है की आपके मोबाइल पे कॉल forwarding शुरू है या नही.



4. *#06#: हर मोबाइल की पहचान उसके IMEI नंबर से होती है. IMEI नंबर एक 14 डिजिट का एक नंबर होता है जो आपको पता होना बहुत जरुरी है. जब आपका फोन खो जाता है तो पोलिस आपके फोन को इसी नंबर से ट्रैक करती है.
5. #31#: अगर आपको आपके फोन की कॉलर ID छुपानी है तो उसके लिए #31# कीपैड से डायल करे और उसके बाद आपको स्क्रीन पे कॉलर ID Disabled का मेसेज आएगा. कॉलर ID फिर से शुरु करने के लिए आपको *31# डायल करना होगा. डायल करने के बाद आपको स्क्रीन पे कॉलर ID Enabled का मेसेज आएगा.

6. ##002#: इस कोड की मदद से एंड्रॉयड फोन के सभी फॉरवर्डिंग को डी-एक्टिव कर सकते है.अगर आपको लगता है कि आपका कॉल कहीं डायवर्ट हो रहा है तो आप इस कोड को डायल कर सकते हैं.

7. *2767*3855# : इस कोड को डायल करने आपका फोन रिसेट हो जाएगा। फोन मेमोरी डिलीट हो जाएगी.इस कोड का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर ही यूज करें। अन्यथा आपके फोन का डाटा खत्म हो सकता है.
8. *#*#0842#*#* : इस कोड की मदद से फोन का वाइब्रेशन टेस्ट किया जाता है.
9. *#*#34971539#*#*: यह कोड फोन के कैमरे के बारे में पूरी जानकारी देता है.
नोट- एंड्रॉयड वर्जन के अनुसार कुछ कोड काम कर सकते हैं और कुछ नहीं.

आपके मोबाइल में कौनसे कौनसे कोड ने काम किया यह कमेंट करके जरुर बताए और हमे फॉलो करे टेक्निकल न्यूज़ के लिए.

Monday, July 9, 2018

Jio Phone 2 हुवा लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन



Jio Phone 2
रिलायंस जियो के सर्वेसर्वा मुकेश अंबानी ने पिछले साल जियो के सिम लाकर टेलिकॉम सेक्टर में इन्टरनेट क्रांति निर्माण कर दी थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को मुंबई के मातृश्री सभागार में रिलायंस इंडस्ट्रीज एजीएम 2018 (RIL AGM 2018) का आयोजन किया था. इस एजीएम में मुकेश अंबानी ने बहुप्रतीक्षित जियो गीगा फाइबर (Jio Giga fiber) और जियो फोन 2 (Jio Phone 2) से पर्दा उठाया. यह जियो फोन 2  भारतीय मार्केट में 15 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा. 2018 की एजीएम् में कंपनी ने इशारा किया है कि वह डीटीएच सेवा भी जल्द शुरू करेगी.

कैसा होगा जियो फोन 2 जानिए फीचर
जियो फोन 2 में जियो फोन के मुकाबले बड़ा क्वर्टी कीपैड और बहुत सारे नए फीचर्स मिलने वाले है. जियो फोन 2 के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में डुअल सिम, 4जी सपोर्ट, 2.4 इंच की डिस्प्ले, 2000 एमएएच की बैटरी, 512 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. फोन में 2 MP का रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. इस फोन की कीमत 2,999 रूपये होगी. जियो फोन में फोर वे नेविगेशन की के साथ साथ वॉयस कमांड के लिए एक अलग बटन दिया गया है. फोन में एफएम, वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स भी उपल्ध होंगे. लेकिंग इस फोन से आप वाई-फाई हॉटस्पॉट नहीं बना सकते. बहुत से लोग इसी चीज़ का इन्तेजार कर रहे थे लेकिन जियो ने उनको निराश कर दिया है. इस फोन में वाई-फाई हॉटस्पॉट देना चाहिए था.
जियो फोन से कितना अलग होगा जियो फोन 2 जानिए
जियो फ़ोन 2 में बड़ा वाला क्वैर्टी कीपैड दिया गया है जिसके कारन जल्द टाइपिंग करने में आसानी होगी. जियो फोन में सिंपल T9 कीपैड था. आपको बता दे की पिछले साल जियो ने 1500 में 4G जिओ फोन लाया था. पर उस फोन में यूट्यूब और व्हाट्सऐप नहीं चलते थे. इवेंट में ईशा और आकाश अंबानी ने बताया कि जियो फ़ोन 2  में आपको यूट्यूब, व्हाट्सऐप और फेसबुक के तीन बड़े ऐप जैसी सुविधा मिलेगी. नया जियो फ़ोन 2 में डुअल सिम काम करेंगे जो पुराना फ़ोन था उसमे सिर्फ जियो का 4G सिम ही चलता था. जियो फोन 2 में वीओएलटीई के साथ वीओवाई-फाई यानी वॉयस ओवर वाई-फाई मिलेगा जिसके मदत से वाई-फाई कालिंग की जा सकती है.
मानसून हंगामा ऑफर क्या है?
इस फोन के ऊपर से प्रदा उठाने के बाद कंपनी ने मानसून हंगामा ऑफर की भी पेश की है. इस ऑफर की तहत  जियो फोन उपभोक्ता महज 501 रुपये देकर और अपना पुराना जियो फोन लौटाकर नया जियो फोन ले सकेंगे. ग्राहक इस ऑफर का फायदा 21 जुलाई से उठा सकते है. पुराना फोन लौटाने पर जो नया फोन मिलेगा, उसमें ज्यादा फीचर्स होंगे. अगर आपके पास भी पुराना जियो फोन है तो इस ऑफर का लाभ जरुर आप भी उठाए.
रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने ब्रॉडबैंड कनेक्शन जियो गीगाफाइबर की घोषणा की है. ग्राहक इस सर्विस के लिए 15 अगस्त से myjio अप्प से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिस शहर से जादा रजिस्ट्रेशन होगी वहा यह सर्विस सबसे पहले शुरु होगी. यह ब्रॉडबैंड सर्विस 1,100 शहरों में शुरू होगी. इस सर्विस की 10,000 घरों में टेस्टिंग चल रही है. इस सर्विस से बहुत सारे फायदे आपको मिलेंगे. इस सर्विस का इस्तेमाल कर के आप आसानी से अल्ट्रा एचडी मूवी, एचडी वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल, स्मार्ट होम सॉल्यूशंस और वर्चुअल रियल्टी एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे. जियो गीगा फाइबर का लोगों को लंबे समय से इंतजार था. ब्रॉडबैंड मार्केट में बीएसएनएल और एयरटेल ब्रॉडबैंड को टक्कर देने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियो गीगा फाइबर लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इस सर्विस की तहत ग्राहकों को 1जीबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको घर में जियो गीगा राउटर इंस्टॉल करना होगा. अब देखते है की इस सेवा शुरू होने के बाद ब्रॉडबैंड सेवा में क्रांती होती है या नही.
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा जरुर कमेंट में बताए जिसे हमे लिखने में मदत होती है. टेक्निकल न्यूज़ के लिए हमे जरुर फॉलो करे.

Thursday, July 5, 2018

आसुस जेनफोन 5जेड देगा वनप्लस 6 को टक्कर, जानिए कीमत और खासियत



आसुस ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन आसुस जेनफोन 5 जेड लॉन्च कर दिया है. आसुस ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में जेनफोन 5 सीरीज के स्मार्टफोन- जेनफोन 5, जेनफोन 5 जेड और जेनफोन 5 लाइट पेश किया था. लेकिन भारत में केवल एक स्मार्टफोन जेनफोन 5 जेड ही लॉन्च हुआ है. भारत में इस फोन का OnePlus 6 और honor 10 से मुकाबला होगा. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कई शानदार फीचर दिए हैं. आसुस जेनफोन 5 जेड स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्ननैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने इसमें 8जीबी का रैम, डुअल रियर कैमरा दिया है.
जेनफोन 5जेड की कीमत
ये स्मार्टफोन 9 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट लॉन्च किए है. आसुस जेनफोन 5 जेड के 6जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है. जबकि 6जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए है. वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपए है. oneplus 6 की ही रेंज में इस फोन की कीमत है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आने वाला वनप्लस 6 सबसे सस्ता फोन था पर अब वह किताब जेनफोन 5जेड को मिला है.
आसुस जेनफोन 5 जेड डुअल नैनो सिम कार्ड और डुअल वोएलटीई स्पोर्ट करता है. अब बात करते है कैमरा की तो , फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. वही रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमे एक 12  मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल  कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ साथ  फेसअनलॉक का भी फीचर मिलता है.
वनप्लस 6 और ज़ेनफोन 5ज़ेड में डिस्प्ले नॉच और एआई फीचर्स भी हैं. इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर आईपीएल प्लस डिस्प्ले मिलता है वही वनप्लस 6 वहीं वनप्लस 6 में 6.28 इंच फुल एचडी+ (2246 × 1080 पिक्सल) सुपर आईपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए  दोनों फ़ोन में गोरिल्ला ग्लास दिया गया है.   ज़ेनफोन 5ज़ेड जेन यूआई 5.0 पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित है वहीं वनप्लस 6 ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ऑक्सीजन ओएस पर चलता है.
दोनों स्मार्टफोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है. ज़ेनफोन 5ज़ेड क्विक चार्ज 3.0 के साथ आती है वहीं वनप्लस 6 डैश चार्ज तकनीक के साथ आती है.
जेनफोन 5जेड खरीदने के लिए ऑफर
स्मार्टफोन की खरीद पर आईसीआईसीआई क्रेडिट व डेबिट कार्ड यूजर्स को 3000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही जियो ऑफर के तहत 2200 रुपए का कैशबैक और 100 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिल रहा है.

गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कैसे बदले | भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कसा बदलावा

भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज – Bharat Gas Online Number Kaise Badle नमस्कार दोस्तों, इस  वीडियो  में  हम  आपको  बताने  वाले  है  ...