Tuesday, July 17, 2018

20 साल इंस्टेंट मैसेजिंग पे राज करने वाला याहू मैसेंजर हुआ बंद





इस समय था जब हर किसी के मोबाइल और डेस्कटॉप में याहू मैसेंजर ने खास जगह बना ली थी. मैसेजिंग की दुनिया में यह मैसेंजर क्रांति लेके आया था वही मैसेंजर अब बंद होने जा रहा है. याहू ने 17 जुलाई से अपनी मैसेजिंग सर्विस याहू मैसेंजर को बंद कर दिया है. याहू ने कहा है की हमारे कही लॉयल यूजर है जिन्होंने सबसे पहले याहू मैसेंजर का इस्तेमाल किया था वह यूजर्स कोई मैसेंजर का इस्तेमाल करना चाहेंगे तो उनके लिए हमारा नया मैसेजिंग एप लेके आए है.जिसे याहू स्क्विरल के नाम से जाना जाएगा और जो फिलहाल बीटा वर्जन के रूप में मौजूद है.


याहू मैसेंजर, आज के जमाने के स्मार्ट इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस जैसे WhatsApp, Snapchat और फेसबुक मैसेंजर के जमाने में सर्वाइव नहीं कर पाया. याहू ने यूजर्स को बीते छह महीनों की चैट हिस्ट्री डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दिया है.
आज कल जैसे बिना WhatsApp के मोबाइल और इन्टरनेट का इस्तेमाल करने का सोच भी नही सकता है उसी तरह एक समय था जब कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों के पास याहू मैसेंजर न होने की कल्पना नहीं की जा सकती थी.
याहू मैसेंजर की शुरुवात और सफर 
  • 9 मार्च, 1998 - याहू पेजर नाम से हुआ लॉन्च
  • 21 जून, 1999 - याहू पेजर का नाम याहू मैसेंजर बदल के किया रीलॉन्च
  • 2001- 11 मिलिनयन यूजर हो गए थे याहू मैसेंजर के
  • 2007- 62 मिलियन यूजर हो गए थे याहू मैसेंजर के
  • 2009 - 122.6 मिलियन यूजर हो गए थे याहू मैसेंजर के
  • 2012 - मैसेंजर से पब्लिक चैट रूम हटाया गया
  • 2014 - गेम हटाए गए
  • 2015 - अनसेंड फीचर के साथ मैसेंजर का नया वर्जन आया
  • 17 जुलाई 2018 - याहू मैसेंजर शट डाउन

इस तरह रहा याहू मैसेंजर का सफ़र, इंस्टेंट मैसेजिंग की दुनिया के बादशाह बने और बाद में समय के साथ टेक्निकल बदलाव और ग्राहकों के हिसाब से खुद को ना बदल पाने के कारन याहू पीछे पड़ गया था. बहुत लोगो की याहू मैसेंजर के साथ यादे जुडी हुई है. पहली बार किसी ने अपने दोस्तों को या गर्ल फ्रेंड को मेसेज करने के लिए इसका इस्तेमाल किया होगा. बहुत लोग इसको जरुर मिस करेंगे.

क्या आप भी याहू मैसेंजर के यूजर थे, क्या अपने भी सबसे पहले इसका इस्तेमाल किया था, याहू मैसेंजर बंद होने पे आपको कैसा लग रहा है, आपकी यादे जरुर कमेंट में हमारे साथ शेयर करे.

No comments:

Post a Comment

गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कैसे बदले | भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कसा बदलावा

भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज – Bharat Gas Online Number Kaise Badle नमस्कार दोस्तों, इस  वीडियो  में  हम  आपको  बताने  वाले  है  ...