Thursday, July 5, 2018

आसुस जेनफोन 5जेड देगा वनप्लस 6 को टक्कर, जानिए कीमत और खासियत



आसुस ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन आसुस जेनफोन 5 जेड लॉन्च कर दिया है. आसुस ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में जेनफोन 5 सीरीज के स्मार्टफोन- जेनफोन 5, जेनफोन 5 जेड और जेनफोन 5 लाइट पेश किया था. लेकिन भारत में केवल एक स्मार्टफोन जेनफोन 5 जेड ही लॉन्च हुआ है. भारत में इस फोन का OnePlus 6 और honor 10 से मुकाबला होगा. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कई शानदार फीचर दिए हैं. आसुस जेनफोन 5 जेड स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्ननैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने इसमें 8जीबी का रैम, डुअल रियर कैमरा दिया है.
जेनफोन 5जेड की कीमत
ये स्मार्टफोन 9 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट लॉन्च किए है. आसुस जेनफोन 5 जेड के 6जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है. जबकि 6जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए है. वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपए है. oneplus 6 की ही रेंज में इस फोन की कीमत है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आने वाला वनप्लस 6 सबसे सस्ता फोन था पर अब वह किताब जेनफोन 5जेड को मिला है.
आसुस जेनफोन 5 जेड डुअल नैनो सिम कार्ड और डुअल वोएलटीई स्पोर्ट करता है. अब बात करते है कैमरा की तो , फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. वही रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमे एक 12  मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल  कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ साथ  फेसअनलॉक का भी फीचर मिलता है.
वनप्लस 6 और ज़ेनफोन 5ज़ेड में डिस्प्ले नॉच और एआई फीचर्स भी हैं. इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर आईपीएल प्लस डिस्प्ले मिलता है वही वनप्लस 6 वहीं वनप्लस 6 में 6.28 इंच फुल एचडी+ (2246 × 1080 पिक्सल) सुपर आईपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए  दोनों फ़ोन में गोरिल्ला ग्लास दिया गया है.   ज़ेनफोन 5ज़ेड जेन यूआई 5.0 पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित है वहीं वनप्लस 6 ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ऑक्सीजन ओएस पर चलता है.
दोनों स्मार्टफोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है. ज़ेनफोन 5ज़ेड क्विक चार्ज 3.0 के साथ आती है वहीं वनप्लस 6 डैश चार्ज तकनीक के साथ आती है.
जेनफोन 5जेड खरीदने के लिए ऑफर
स्मार्टफोन की खरीद पर आईसीआईसीआई क्रेडिट व डेबिट कार्ड यूजर्स को 3000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही जियो ऑफर के तहत 2200 रुपए का कैशबैक और 100 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिल रहा है.

No comments:

Post a Comment

गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कैसे बदले | भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कसा बदलावा

भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज – Bharat Gas Online Number Kaise Badle नमस्कार दोस्तों, इस  वीडियो  में  हम  आपको  बताने  वाले  है  ...