Wednesday, July 18, 2018

बीएसएनएल यूजर्स के लिए खुश खबर, आपको मिल रहा है 1500 GB डाटा

बीएसएनएल ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को खुश करने के लिए अब हर महीने 1500 जीबी डाटा देनेवाली है.  माना जाता है की यह बदलाव रिलायंस के जियो  गीगा फाइबर सर्विस को टक्कर देने के लिए किया गया है. फिछले हफ्ते मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में जियो गीगाफाइबर की घोषणा की गई थी. उसी के बाद सभी ब्रॉडबैंड सर्विस देनेवाली कंपनी को अपने प्लान में बदलाव करने शुरू कर दिए. सभी कंपनियों को धसका लगा है कि जियो गीगा फाइबर सस्ता प्लान देके उनके ग्राहक ना छीन ले. इसी लिए बीएसएनएल ने अपने प्लान में बदलाव किए और इसका फायदा उनके ग्राहकों हो होगा.
अब बीएसएनएल के ग्राहक हर महीने 1500 जीबी डाटा यूज़ कर सकते है. इसी प्लान में ग्राहकों को पहले 1000 जीबी डाटा दिया जाता था. बीएसएनएल का यह प्लान 4,999 रुपये में आता है. पर जादा खुश होने की जरुरत नहीं है दोस्तों, यह प्लान सिर्फ चेन्नई सर्किल के लिए ही दिया गया है. बाकि सर्किल के यूजर को 1000 जीबी ही डाटा मिलेगा. इस प्लान में 100  एमबीपीएस की स्पीड से डाटा मिलता है. प्लान का डाटा ख़त्म होने के बाद यूजर को  mbps का स्पीड मिलेगा. इस प्लान में फ्री वॉयस कॉल की सुविधा दे रहा है जिसमें एक ईमेल आईडी और 5 जीबी का डेटा फ्री दिया जाएगा.
आप को बता दे कि कंपनी ने 4,999 प्लान के साथ 5 अन्य प्लान भी पेश किए हैं. 999 रूपये से लेके 2,999 रूपये के सभी प्लान में बदलाव किए गए है. 999 रुपए में चेन्नई सर्किल में 60Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलेगा. इस स्पीड से सिर्फ 250 जीबी डाटा मिलेगा. 1299, 1699, 1999 और 2999 रुपए के प्लान में 80Mbps की स्पीड दी जा रही है. 1299 रुपए प्लान में  400GB डाटा, 1699 रुपए के प्लान में 550GB डाटा, 1999 रुपए के प्लान में 800GB डाटा और 2999 रुपए के प्लान में 900GB डाटा मिल रहा है. इन सभी प्लान का डाटा ख़त्म होने के बाद यूजर जो 2Mbps की स्पीड मिलेगी. अब देखना होगा की बीएसएनएल के इन प्लान को टक्कर देने के लिए एयरटेल और जियो कौनसा प्लान लेके आते है.
आपको अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर हमे फॉलो करे.

No comments:

Post a Comment

गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कैसे बदले | भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कसा बदलावा

भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज – Bharat Gas Online Number Kaise Badle नमस्कार दोस्तों, इस  वीडियो  में  हम  आपको  बताने  वाले  है  ...