Tuesday, July 24, 2018

सैमसंग ने इन 5 स्मार्टफोन की कीमत कर दी कम, जानें नई कीमत

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने अपने एक या दो नहीं बल्कि 5 स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कमी की है. अगर आप भी सैमसंग के स्मार्टफोन के फैन हैं और नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो इससे सही मौका और दूसरा कोई नहीं होगा.
सैमसंग की मुश्किले रेडमी ने बड़ा दी है और स्मार्टफोन के मार्केट में काफी टफ कम्पटीशन दिखाई दे रही है. जिसके कारन इसके स्मार्टफोन्स के खरीददारों में काफी कमी आई है. इसी के कारन सैमसंग ने अपने कही स्मार्टफोन की कीमत में काफी कटौती की है. पिछले महीने में भी कंपनी ने 6 स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की थी.
सैमसंग ने पिछले महीने में लॉन्च किया हुवा सैमसंग गैलेक्सी J4 की कीमत 500 रूपये से कम करके 9,490 कर दी है. पहले इसकी कीमत 9,990 रूपये थी. यह 2 जीबी वैरिएंट के स्मार्टफोन की कीमत कम हुई है. इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन कि अगर बात करे तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा , एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा , 3000 एमएएच की बैटरी, 5.5 इंच एचडी  सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. फोन में क्वाड-कोर एक्सीनॉस 7570 और 2 जीबी रैम है. फोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है जिसे 256 जीबी तक बड़ा सकते है.
दूसरा स्मार्टफोन है सैमसंग गैलेक्सी J7 Duo है जिसकी लॉन्च के समय कीमत कंपनी ने 16,990 रुपये रखी थी. वही फोन अब फ्लिप्कार्ट पे 14,990 रुपये में मिल रहा है. या ऑफर के तहत कीमत कम हुई है, रिटेल स्टोर में आपको यह फोन रियल कीमत में ही मिलेगा. इस तरह आपको फ्लिप्कार्ट में  3,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पे यह फोन मिलेगा. इस फोन की स्पेसिफिकेशन कि अगर बात करे तो इस फोन में  5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, 3,000 एमएएच की बैटरी, रियर में 13MP + 5MP का ड्यूल कैमरा, फ्रंट में  8MP कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है. फ़ोन में 4GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर रन करता है.
फ्लिप्कार्ट पे सैमसंग गैलेक्सी J7 प्राइम 2 की कीमत  1000 रूपये से कम करके 12,990 रूपये कर दी है. इस फोन की लॉन्च कीमत 13,990 थी. इस फोन में इस फोन में डुअल सिम, 3300mAh, एंड्रॉयड नूगट, 5.50 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 1.6GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा है.
सैमसंग ने पिछले साल भारत में जुलाई महीने में सैमसंग गैलेक्सी J7 नेक्स्ट (3GB + 32GB) स्मार्टफोन को 11,490 रूपए में पेश किया था. लेकिन इस फोन को आप 10990 रूपये में अमेज़न या paytm मॉल से खरीद सकते है. सैमसंग गैलेक्सी J7 नेक्स्ट मैटल बॉडी डिजाइन और 5.5-इंच HD सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ है, जिसका रेज्योलेशन 720 x 1280 पिक्सल है. इस फोन में 1.6GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB, 32 जीबी इन्टरनल स्टोरेज, 3000mAh की बैटरी, एंड्रायड 7.0 नोगट दिया गया है.
सैमसंग ने अपने सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) के कीमत में काफी कटौती की है. अब सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) की कीमत 7,690 रूपये है. जब यह फोन भारत में लॉन्च हुआ था तब उसकी कीमत  8190 रूपये थी.
आपको अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर शेयर करे और कमेंट करके बताए की कौनसा फोन लेना आप पसंद करेंगे और टेक्निकल जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे.

No comments:

Post a Comment

गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कैसे बदले | भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कसा बदलावा

भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज – Bharat Gas Online Number Kaise Badle नमस्कार दोस्तों, इस  वीडियो  में  हम  आपको  बताने  वाले  है  ...