Thursday, December 13, 2018

MIUI 10 for Coolpad Note 3/Lite/Plus

नमस्कार दोस्तों, अगर आपके पास coolpad नोट 3, coolpad नोट 3 Lite या coolpad नोट 3 प्लस है तो यह आर्टिकल जरुर पढ़े.
आपके coolpad नोट 3 में कस्टम रोम MIUI 10 pro इनस्टॉल करने के लिए जरुरी चीज़े :-
आपके फोन में marshmallow वर्शन फ़्लैश किया होना जरुरी है. सबसे पहले marshmallow SP टूल्स से आपके फ़ोन में फ़्लैश करे.
उसके बाद आपको आपके फोन में कस्टम रिकवरी TWRP फ़्लैश करना होगा.
इस विडियो को जरुर देखे...इसमें हर एक स्टेप के बारे में बताया गया है.


नीचे दी गई लिंक से जरुरी फाइल्स डाउनलोड करे.
Download ROM

Benefits of ROM
It's an Multilanguage Miui Rom Based On China Stable/ Weekly Build
#Features
 *Miui 10 Features 
Customized Notification Bar
Customized Recent Apps Bar
Customized Volume Bar
Customized Status Bar
#Working&Fixed
Camera (13,5)
Fingerprint 
Volte 
D2W
Notification light
Magisk with Safety Net
Battery Mah Corrected 
0 Brightness Bug Fixed 
Fast Charging (With Dot Kernal)
Init.D  added
Low Sound Fixed Completely
Network Speed Tweaks Added
Battery Tweaks Added
Call Recording Fixed Partially
Offline Charging
Wallpaper Carousel
Storage Bug Fixed Slightly
Almost Everything 😀
#Bugs
Selfie Mirror
FM loud Volume
#Link
Rom (Click Rom)
Porting Script (Click Porting Script )
Call Recording Fix (Click Call Recording Fix)
Dolby Fix (Click Dolby Fix)
#Procedure
Cpn3- Wipe Everything (Expect Sd card)Flash Rom Then Porting Script And Reboot System.
Cpn3l-Wipe Everything (Expect Sd card)Flash Rom And Reboot System Only .
Cpn3p-Wipe Everything (Expect Sd card)Flash Rom Then Porting Script And Reboot System.
*After Setup Mi Account ... Flash Call Recording Fix ...✌
*FOr Uninstall Dolby -Flash Dolby Fix . Done!

#Note- Plz Don't Click On System Update.It will Brick Your Device..😁

#Credits
Rock Roc(Without Him we are Nothing 😊)
         &
Rock Roc & His Team
Xiami.EU Team
Uday Hegde
Abhishek Singh
Abhi Yeodha
Akki Pathak
Debnarayan Sain



#MIUI10forCoolpadNote3

Saturday, November 17, 2018

इन एप से घर बैठे कमा सकते है, जानिए कैसे

सबसे ज्यादा इन्टरनेट के यूजर्स अब भारत में है. बहुत से लोगो के पास अब स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके बहुत से काम चुटकी में हो जाते है. यह सिर्फ बातचीत करने का साधन नही रहा यह एक मिनी कंप्यूटर बन चूका है. जिसका इस्तेमाल करके आप फोटोग्राफी कर सकते है. स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके इन्टरनेट सर्फिंग कर सकते है और बहुत से कम आप इसके माध्यम से कर सकते है. स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन कमाई भी कर सकते है. आज कल प्ले स्टोर पे बहुत से एप उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल करके घर बैठे कमाई कर सकते हैं.  चलिए आपको इन एप्स के बारे में विस्तार से बता दें.

Snapwire
इस एप को प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है.  इस एप्प पे आपने कैप्चर की गई फ़ोटो को बेच के पैसा कमा सकते है. बहुत से लोग या कम्पनीज अच्छे फ़ोटो के लताश में रहती है. यहाँ पे आपके फ़ोटो को 200 से लेके 350 तक मिल सकता है. मिली हुई पैसों को आप सीधा Paypal अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.

Slidejoy
स्लाइड जॉय एक फ्री एप्प है जो प्ले स्टोर में मौजूद है. इस एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले लॉकस्क्रीन थीम सेट करनी होती है. जिसे जभी आप आपका फ़ोन अनलॉक करेंगे तो आपको सबसे पहले विज्ञापन दिखेगी. इस विज्ञापन देखने के आपको पैसे मिलेंगे. यह एप्प अलग अलग विज्ञापन  दिखाती है. यह एप्प विज्ञापन  देखने के करीब 10 से लेके 50 रूपये देती है. हर 15 दिनों में आप जितने भी रूपये कमाते है उसे paypal अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.

mCent Browser
यह एक वेब ब्राउज़र एप्प है जिसे आप प्ले स्टोर से फ्री में पैसे कमा सकते है. जैसे ही आप इस एप्प को इनस्टॉल करते है तो आपका मोबाइल नंबर को डालके वेरीफाई करना होता है. कृपया वही नंबर डाले जो Paytm पे रजिस्टर्ड है. इसमें पॉइंट्स के रूप में पैसे मिलते है. इनस्टॉल करते ही आपको कुछ बोनस पॉइंट मिल जाते है. इस एप्प को दोस्तों को रेफेर करके भी पॉइंट कम सकते है. जैसे जैसे आप इस एप्प से ब्राउजिंग करते है वैसे वैसे आपको पॉइंट मिलते है. जिन्हें आप बाद में paytm अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.

Saturday, October 27, 2018

भारत गैस एप्प देता है इतनी सारी सुविधाएं, जिन्हें जान के हो जायेंगे हैरान

नमस्कार दोस्तों, बहुत लोग परेशान होते है की गैस की सब्सिडी कैसे चेक करे. अगर आपको गैस सिलिंडर बुक करना है तो उसके लिए बैलेंस लगता है. पर आज आपको ऐसे एप्प के बारे में बताएँगे की आपकी सारी परेशानी को घर बैठे हल करे. उसके लिए आज देखने वाले है भारत गैस का एप्प इस्तेमाल कैसे करते है.
दोस्तों, इस एप्प को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करना होता है. यह सिर्फ 13 एमबी का है जो आपके मोबाइल में आसानी से इनस्टॉल हो जायेगा. इस एप्प को इनस्टॉल करने के बाद आपको इसमें आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होता है. आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा. ओटीपी प्रमाणीकृत करने के बाद, आपको भविष्य में लॉगिन के लिए लॉगिन पिन जेनरेट करना होगा.
इस एप्प के माध्यम से आप गैस बुकिंग कर सकते है. आप आपका मोबाइल नंबर और अपना पत्ता भी बदल सकते है. अगर आपके शेगडी में कुछ दिक्कते आती है तो आप इस एप्प के माध्यम से मैकेनिकल रिक्वेस्ट भी कर सकते है. इस एप्प में आपको पता चल जायेगा की आपने कब कब सिलिंडर बुक किया था जिसे आपको अपने गैस यूसेज समज में आ जाएगी.
यह एप्प बहुत सारे भाषा में उपलब्ध है. इसलिए आसानी से इस एप्प को इस्तेमाल कर सकते है. इस एप्प को खोलने के लिए सिर्फ आपको अपने 4 डिजिट का पिन नंबर डालना होगा. अगर आपका डिस्ट्रीब्यूटर अच्छी सर्विस नहीं दे रहा तो इस एप्प के माध्यम से आप आपके डिस्ट्रीब्यूटर को रेटिंग भी दे सकते है. आप इस एप्प के माध्यम से सेकंड सिलिंडर के लिए भी अप्लाई कर सकते है. ऐसे बहुत से सेवा है जो आपको एकही एप्प में मिल रही है. निचे दिए गए विडियो में देख कर आप आसानी से हर एक सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है इसी लिए यह विडियो जरुर देखे.
आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताए और हमे फॉलो करना ना भूले.

Thursday, September 6, 2018

शाओमी ने लॉन्च किए 3 दमदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारी खूबियां

चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने ३ नए दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है. शाओमी भारत में एक नंबर का स्मार्टफोन ब्रांड बन चूका है. शाओमी सस्ते फोन लॉन्च करके भारत में एक नंबर की जगह आसिल कर ली है. कल दिल्ली में हुए इवेंट में शाओमी ने रेडमी 6, रेडमी 6A और रेडमी 6 प्रो लॉन्च किए है. इन तीनों ही स्मार्टफोन्स को दो अलग-अलग वैरिएंट में उतारा गया है.
इनका सेल 10 सितंबर से एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न और mi.com पे शुरू होगी. रेडमी 6 प्रो का सेल 11 सितंबर से और रेडमी 6 का सेल 10 सितंबर से शुरू होगा. रेडमी 6A की बिक्री 19  सितंबर से शुरू होगी.

Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro की कीमत
रेडमी 6A 2 वैरिएंट में उतारा गया है जिसमे 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,999 रुपये है. वही दूसरा वैरिएंट में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है जिसकी कीमत6,999 रुपये है. रेडमी 6A ब्लू, गोल्ड, ब्लैक, रोज आदि कलर में उपलब्ध होगा.
शाओमी रेडमी 6 प्रो में भी दो वैरिएंट है. पहले वैरिएंट में 3 जीबी रैम और 32 और दुसरे वैरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जिनकी कीमत 10,999 रुपये और 12,999 होगी. यह फोन ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रेड कलर में उपलब्ध होंगे.
शाओमी रेडमी 6 दो वैरिएंट में लाया गया है. पहले वैरिएंट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज होगा जिसकी कीमत 7,999 होगी. दुसरे वैरिएंट में 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज होगी जिसकी कीमत 9,499 रुपये होगी.यह फोन भी ब्लैक, गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ब्लू रंग में उपलब्ध होंगे.
रेडमी 6 प्रो के स्पेसिफिकेशन
रेडमी 6 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. डिस्प्ले में नॉच दिया गया है. यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरीओ बेस्ड मीयूआई 9 पे चलेगा. फ़ोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 62   5 प्रोसेसर है जिसका क्लॉक स्पीड 2गीगाहर्ट्ज़ है. ग्राफ़िक्स के लिए, एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है. कैमरा की बात करे तो रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमे प्राइमरी 12 मेगापिक्सल तो सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल है. जो पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश से लैस है. वही फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है, जो एआई पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर के साथ आता है. फोन को पॉवर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं.
रेडमी 6 के स्पेसिफिकेशन
रेडमी 6 और रेडमी 6A में 5.45 इंच का एचडी+ (1440 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. इस बार रेडमी 6 में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है. जिसका क्लॉक स्पीड 2.0 गीगाहर्ट्ज़ है. कैमरा की बात करे तो रियर में 12+5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है, दोनों ही कैमरे 1.25 माइक्रॉन पिक्सल्स और एआई क्षमता के साथ आते हैं. फ्रंट में पोर्ट्रेट सेल्फी मोड से लेस 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है.
रेडमी 6A के स्पेसिफिकेशन
रेडमी 6A में इस बार मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है. कैमरा की बात करे तो रियर में 2.2 अपर्चर, पीडीएएफ से लेस 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. वही फ्रंट में सेल्फी के लिए, पोर्ट्रेट मोड से लेस 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. हैंडसेट को पॉवर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह फोन 16 जीबी और 32 जीबी आदि वैरिएंट में उपलब्ध है.
लॉन्च ऑफर
तीनों फोन पे एचडीएफसी बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 500 रुपये की छूट मिलेगी.
आपको यह फोन कैसे लगे जरुर हमे कमेंट करके बताए और बने रहे हमारे साथ टेक्निकल न्यूज़ के लिए. नए टेक्निकल अपडेट के लिए फॉलो करे हमे.

Tuesday, August 28, 2018

तेज़ एप्प बना गूगल पे, यूजर्स को अब मिलेगा प्री-अप्रूव लोन की सुविधा

कल मंगलवार को हुए 'गूगल फॉर इंडिया' के इवेंट में गूगल ने अपना पेमेंट एप्प तेज़ का नाम बदलकर 'गूगल पे' कर दिया है. इसी के साथ साथ गूगल ने ऐसे फीचर कि जानकारी दी जिन्हें खास भारतीय यूजर्स के लिए बनाया गया है. यूजर्स अब इस ऐप के माध्यम से प्री-अप्रूव लोन के लिए भी अप्लाई कर पाएंगे. गूगल ने कहा कि इसके लिए देश के प्रमुख बैंक के साथ साझेदारी करनेवाला है.
यह इवेंट दिल्ली में हुआ था. इस इवेंट में नेक्स्ट बिलियन यूजर के वाईस प्रेसिडेंट सीजर सेनगुप्ता ने कहा, "गूगल तेज़ के केवल नाम ही बदलाव किया गया है. इसके फीचर्स को पहले जैसा ही रखा है. इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नही किया गया है." गूगल पे ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देगा.
गूगल पे से ऐसे करे लोन के लिए अप्लाई
अब आपको लोन के लिए बैंक के चक्कर मारने कि कोई जरुरत नहीं है. गूगल ने भारत के प्रमुख बैंक के साथ साझेदारी करके तेज़ एप्प पर प्री-अप्रूव लोन कि सुविधा देगा. लोन को अप्लाई करने के लिए इस एप्प में अकाउंट बनाना होगा. इस अकाउंट कि पहले आपको केवाईसी करनी होगी. फिर आपप्री-अप्रूव लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. इसके लिए गूगल आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC बैंक समेत अन्य बांको के साथ साझेदारी करेगा.
गौरतलब है कि अभी तक इस एप्प के करीब 2.2 करोड़ यूजर्स है. तेज़ एप्प पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ था. अब तक इस एप्प के माध्यम से 75 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए है.
क्या तेज़ में लोन कि सुविधा मिलने से सच में लोगो को बैंक के चक्कर मारने नही पड़ेंगे, आपकी राय नीचे कमेंट करके बताए, और फॉलो करे हमे. 

Realme 2 भारत में लॉन्च, 8,990 की कीमत के साथ नौच डिस्प्ले


निर्माता कंपनी ओप्पो ने आज अपना नया स्मार्टफोन Realme 2 पेश किया है. इस फोन की खासियत है कि इस फोन में नौच डिस्प्ले दिया गया है. यह Realme 1 का अपग्रेडेड वर्जन है. इस फोन का पहला सेल 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे से  फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा.
Realme 2 कि स्पेसिफिकेशन
आप को बता दे कि इस फोन में दमदार स्नेपड्रेगन 450 प्रोसेसर दिया है. फोन में  6.2 इंच का FHD+ नौच डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है. फोन को पॉवर देने के लिए फोन में 4230 mah कि बैटरी दी गई है. गर कैमरा की बात करे तो रियर में 13MP+2MP का डबल कैमरा और फ्रंट में 8MP का सिंगल सेल्फी शूटर कैमरा होगा. Realme 2 ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पे चलेगा. कैमरा के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Realme 2 स्मार्टफोन की कीमत और ऑफर
कंपनी ने इसके 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. एक वेरिएंट में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसकी कीमत 8,990 रूपये है. वहीं दूसरे वेरिएंट में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसकी कीमत 10,990 रूपये है. अगर आप यह फोन HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदते है तो आपको 750 रूपये का कैशबैक मिलेगा.
क्या Realme 2 भी भारतीय बाजार में सक्सेस होगा? नीचे कमेंट करके हमें जरुर बताएं. नीचे Like और Follow के बटन को दबाना न भूलें.

Tuesday, August 14, 2018

कॉसमॉस बैंक के सर्वर पर अबतक का सबसे बड़ा साइबर अटैक, 94 करोड़ की हुई लूट

पुणे के गणेशखिंड रोड पे कॉसमॉस बैंक का एटीएम सर्वर है. इसी सर्वर पे हैकर ने साइबर हल्ला करके करीब करीब  15 हजार से अधिक व्यवहार करके व्हिसा और रुपे कार्ड अटैक से पुरे बैंकिंग दुनिया में खलबल मच गई है.
यह घटना 11 अगस्त को दुपेर 3 से रात के 10 और 13 अगस्त के सुबह साडे ग्यारहा बजे हुई थी. खबरों से पता चला है कि 11 अगस्त को हुए साइबर अटैक में कैनाडा सहित 24 देशो से सिर्फ 2 घंटे में 80 करोड़ रूपये का निकले गए. वही 13 अगस्त को दुपेर 13 करोड़ 92 लाख रूपये कुछ ही मिनट में हौंगकॉग के एक खाते में जमा किए गए और जल्दी से उन पैसो को उस अकाउंट से निकाला भी गया.
इस बात पे बैंक के एक सीनियर ने कहा की शनिवार को जब यह साइबर अटैक हुआ, तब एक ही समय में बहुत इंटरनेशनल व्यवहार होते देख के व्हिसा कार्ड देनेवाली कंपनी ने यह घटना रिज़र्व बैंक को बताई. उसी वक्त रिज़र्व बैंक ने कॉसमॉस बैंक को अलर्ट किया.
इस साइबर अटैक के खिलाफ बैंक के चेयरमैन सुहास सुभाष गोखले (उम्र 53) ने चतुश्रुगी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज की है. केस में  एक वक्ती और हौंगकॉग की कंपनी ए.एल.एम. ट्रेडिंग लिमिटेड कंपनी पे गुन्हा नोद किया गया है. 
अधिक जानकारी के लिए बने रहे हमारे चैनल के साथ.

जानिए, कैसे अब घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम डाल सकते है

अब हर किसी के पास आधार कार्ड की ही तरह एक मतदाता पहचान पत्र होगा. इसके साथ ही आप अब घर बैठे ही मतदाता पहचान पत्र बनवा सकेंगे और उसकी त्रुटियों को ठीक करवा सकते हैं. इआरओ नेट के माध्यम से मतदताओं द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में जोडऩे, हटाने, त्रुटि का निराकरण कराने से संबंधित कार्य किया जा सकेगा.
जानिए, कैसे ऑनलाइन वोटर लिस्ट में नाम जोड़े
1. सबसे पहले वह डॉक्यूमेंट की ज़ेरॉक्स कर ले और उसके उपर खुद की साइन करे. उन डॉक्यूमेंट को स्कैन करके रखे.
2. तो भारत सरकार की वेबसाइट http://www.nvsp.in वेब ब्राउज़र पे ओपन करे

3. वेबसाइट खुलने पर वहा पे "अप्लाई ऑनलाइन फॉर रजिस्ट्रेशन ऑफ़ न्यू वोटर" आप्शन पे क्लिक करे.
4. क्लिक करने के बाद 6 नंबर का फॉर्म ओपन होगा.
5. उसके बाद फॉर्म किस भाषा में भरना है वह चूने.
6. उसके बाद आपका राज्य चुन के अपना जिल्हा चूने. उसके बाद आपका वह निर्वाचन-क्षेत्र चूने जिसमे आप आपका नाम जोड़ना चाहते है.
7. यदि आप पहली बार वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ रहे तो पहला आप्शन चूने. जिन्हें अपना नाम एक निर्वाचन-क्षेत्र से निकाल के दुसरे निर्वाचन-क्षेत्र में डालना है वह दूसरा आप्शन सेलेक्ट करे.
8. उसके बाद आपको आपका नाम, उपनाम, अपने पिता का नाम भरे.
9. उसके बाद नातेदार से सबंध सेलेक्ट करे और जन्मतिथि को नोद करे.
10. उसके बाद आपको लिंग सेलेक्ट करके अपना वर्तमान पत्ता के साथ साथ अगर स्थायी पत्ता भर दे.
11. उसके बाद आपको ईमेल और फोन नंबर भरे और उसके बाद जो डॉक्यूमेंट हमने स्कैन करके रखे है वह यहाँ पे अपलोड करना होगा.

12. उसके बाद घोषणा पत्र में अपना गाव, जिल्हा और राज्य चुन के स्थान में अपना स्थान भरे.
13. बॉक्स में दिया गया नंबर जैसे दिया गया है वैसे ही साइड के बॉक्स में भरके 'भेजे' पे क्लिक करे.
जैसे ही आप भेजे पर क्लिक करते है आपका आवेदन सबमिट हो जायेगा.
इस वेबसाइट के माध्यम से मतदाता अपना नाम जोडऩे के लिए पोर्टल पर ऑन लाइन प्रपत्र-6, मतदाता सूची में नाम विलोपित करने के लिए प्रपत्र-7, विधानसभा अंतर्गत एक स्थान से दूसरे स्थान स्थानांतरण के लिए प्रपत्र-8 ए को ऑन लाइन दाखिल कर सकते हैं.
दाखिल किए गए आवेदनों की वास्तविक स्थिति की जानकारी के लिए उन्हें अलर्ट मैसेज मोबाइल एवं ई-मेल से मिलेगा.
उपर दिया गया विडियो देख के आपको अधिक अच्छे तरीके से ध्यान में आयेगा.

Saturday, August 11, 2018

जी नेटवर्क के चैनल जिओ टीवी पे अब नही दिखेगे, जानिए

नमस्कार दोस्तों, अगर आप जिओ टीवी पे जी नेटवर्क के चैनल देखते होगे तो आपके लिए यह बहुत ही बुरी खबर है. ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज़ के प्रमुख सुभाष चंद्र ने घोषित किया ही जी नेटवर्क के सभी चैनल हम जिओ टीवी से हटा रहे है क्यों की अग्रीमेंट की कीमत पर जिओ और जी नेटवर्क में समझोता नही हुआ.
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने 35 लाइव टीवी चैनलों सहित मुकेश अंबानीकृत रिलायंस जियो से अपनी सारी सामग्री हटा दी है और कीमत पर एक समझौते पर पहुंचने में विफल होने के बाद 2 लाख घंटे से ज्यादा वीडियो मांग पर सामग्री को हटा दिया है.  सोमवार 6 अगस्त को, ज़ी मैनेजमेंट ने रिलायंस जियो डिजिटल सर्विसेज से सभी कन्टेन्ट वापस लेने का फैसला किया. जिओ और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के बीच 2016 में यह करार हुआ था जिसके तहत जी के सभी चैनल जिओ टीवी पे देखे जा रहे थे.
जियो टीवी ऐप  के माध्यम से यूजर्स लाइव टीवी चैनलों को देख सकते है और चैनल के पिछले 7 दिन के प्रोग्राम भी देख सकते है. ज़ी ने अपने लाइब्रेरी कन्टेन्ट भी हटाया है जैसे की नॉन एयर शोज और मूवीज जो जिओ मूवी एप्प पे दिखाई देते थे. जियो बहुत तेजी से बढ़ गया है और आज 215 मिलियन से ज्यादा ग्राहक हैं. कई ग्राहक जियो टीवी पर लाइव टीवी चैनल का उपभोग करते हैं.
वास्तव में, यह जियो टीवी पे 2,400 मिलियन जीबी प्रति माह डेटा खपत होता है, वही जिओ के प्लेटफार्म पे 3,400 मिलियन घंटे इस रफ़्तार से हर महीने में विडियो कन्टेन्ट देखी जाती है.
टेक्निकल न्यूज़ के लिए हम से जुड़े. फॉलो करे हमारे चैनल को.

Friday, August 3, 2018

whatsapp का खुनी गेम मोमो से जान का खतरा, बच्चे है इसके निशाने पर

दो साल पहले एक खुनी ब्लू वेल चैलेंज आया था. रूस से शुरू इस गेम ने  दुनियाभर में कई बच्चे की जान ली थी. जिसकी वजह से दुनियाभर में मा-बाप दहशत में थे. अब उसी तरह मोमो गेम ने पूरी दुनिया में कई बच्चो की जान ले ली है. यह खतरनाक गेम किशोरों और बच्चों को अपना निशाना बनाने की कोशिश में है. इस गेम ने अर्जेंटीना, मैक्सिको, अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों में हाहाकार मचा के रखा है. इस गेम को "मोमो चैलेंज" कहा जाता है. इस गेम को किसने बनाया है इसकी अभी तक जानकारी नही मिली है.

ब्लू वेल  गेम ने भारत के साथ साथ दुनिया भर में कई बच्चों ने ख़ुदकुशी की थी. मोमो गेम से उसी तरह का खतरा पैदा होने की आशका निर्माण होने की संभावना है. इस गेम में  यूजर को हिंसक तस्वीरें भेजी जाती हैं. अगर कोई इस गेम को खेलने से मना करता है तो उसे धमकाया जाता है. इस गेम में जापानी कलाकार मिदोरी हायाशी ने बनायीं हुई डरावनी तस्वीर इस्तेमाल की जाती है. पर इस गेम से उनका कोई लेना देना नहीं है. अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में एक 12 साल की लड़की ने इसी गेम के कारन खुदखुशी करने की आशका है.
क्या है मोमो चैलेंज?
मोमो चैलेंज एक whatsapp नंबर है जो मोमो चैलेंज के नाम से वायरल हो रहा है. आप को बता दे की जो भी इस नंबर से बात करता है, वह सुसाइड करने के लिए मजबूर हो जाता है. unknown नंबर से आपको डरावने इमेज सेंड किए जाते है. एरिया कोड से पता चलता है की यह एक जापान का नंबर है. बहुत गंदे गंदे खून के भी विडियो भेज के बच्चो के मन पे असर करनेवाले विडियो भेजते है.
कैसे काम करता है ये?
खबरों से पता चला है की सबसे पहले एक अजात नंबर पर मेसेज करने का चैलेंज दिया जाता है. इस नंबर के चैलेंज स्वीकार न करने पे यूजर को डराया जाता है, उन्हें कहा जाता है की उनकी निजी जानकारी उसके पास है और यूजर को चैलेंज पूरा करने को कहा जाता है. और इसी तरह बच्चे इनके ज़ासे में आके खुदखुशी कर लेते है.
अभी तक यह गेम भारत में आया नहीं है पर सोशल मीडिया में माध्यम से भारत में आने की आशंका है.
कैसे बचाए बच्चो को इस गेम से 

  • मा-पिता अपने बच्चों के ऊपर ध्यान दे की वह कोई unknown नंबर से मेसेज आने पे उसके साथ चैट ना करे.
  • उस नंबर को ब्लॉक कर दे.
  • अगर बच्चे के बिहेवियर में बदलाव आता है, जैसे की अपने में ही खोया रहना, शांत रहना, अचानक से खाना पीना छोड़ देना इत्यादी बदलाव अगर नजर आते है तो मनोरोग विशेषज्ञ की मदद लें.

Thursday, August 2, 2018

3 डिस्प्ले, 2 प्रोसेसर, 2 बैटरी और 6 कैमरावाला धांसू स्मार्टफोन, कीमत जानके होगे हैरान

नमस्कार दोस्तों, क्या अपने 3 डिस्प्ले वाला फोन की कल्पना की है. हांगकांग की कंपनी Turing Space ने तीन डिस्प्ले वाला  पेश किया. कंपनी ने इस फ़ोन का नाम 'हबलफोन (HubblePhone)' रखा है. इसका नाम हबल स्पेस टेलीस्कोप के नाम पर रखा गया है. इस फोन को जून 2020 में लॉन्च करनेवाले है. अब बात करते है फोन की कीमत कि इस फोन की कीमत 2,750 डॉलर (करीब 1,08,800 रूपये) होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. लौन्चिंग के वक्त इसमें कुछ बदलाव भी हो सकते है.
 हबलफोन के स्पेसिफिकेशन
इस फ़ोन में 3 AMOLDED डिस्प्ले होगे जिनमे से पहली स्क्रीन 11.81 इंच की होगी, दूसरी स्क्रीन 5.44 इंच की होगी और दिसरा डिस्प्ले 5.41 इंच का होगा. इसके अलावा, हबल फोन में कम से कम तीन ऑपरेटिंग सिस्टम होंगे. पहला एंड्रॉइड पी, ट्यूरिंग केप्लरियन ओएस होगा जो फोन के शीर्ष भाग में दिखाया जाएगा जबकि सेलफिश 3 ओएस मुख्य स्क्रीन पे मोजूद होगी. यह फोन को चलने के लिए 2 स्नैपड्रैगन 855 के पॉवरफुल प्रोसेसर मौजूद होगे जो AR और VR तकनीक से सक्षम होगे. हालांकि इस पॉवर का प्रोसेसर अभी तक क्वालकॉम ने नहीं बनाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि 2019 तक ये प्रोसेसर बनकर तैयार हो जाएगा. यह फोन 5G के साथ साथ 2G,3G और 4G को सपोर्ट करेगा.
अब बात करते है कैमरा की फोन में लगभग 6 कैमरे लगे है. जिनमे प्राइमरी कैमरा  कैमरा 60 मेगापिक्सल का होगा और बाकि 5 कैमरे 12 मेगापिक्सेल के होगे. इसके अलावा, इस फोन में 2 बैटरी लगी होगी जिसमे से पहली बैटरी 3300mAh और दूसरी बैटरी  2800mAh की होगी. कंपनी ने इस फोन का एक विडियो यूट्यूब पे पोस्ट किया है.
यह फोन में ड्यूल 8 जीबी रैम दी गई है. यह एक वाटरप्रूफ फोन होगा जो  IP68 रेटिंग के साथ आएगा. कम्पनी का दावा है की यह फोन लिप रीडिंग करके कमांड लेने में सक्षम होगा. इसी के साथ फोन में फिंगरप्रिंट सेन्सर होगा. फोन में 256+256 जीबी ऐसा ड्यूल स्टोरेज दिया जायेगा.
इस फोन में अजीबो गरीब फीचर होगे. इस फोन में और भी चमत्कारी फीचर आने की संभावना है. इस फोन को लॉन्च में बाद देखने में काफी उत्सुकता होगी. इस फोन की अधिक जानकारी के लिए विडियो देखे.

Thursday, July 26, 2018

वॉट्सऐप पर अब देख सकते है ट्रेन का लाइव स्टेटस और बुकिंग की जानकारी, ऐसे करे पता

नमस्कार दोस्तों, इंडियन रेल्वे ने एक और सुविधा वॉट्सऐप पे शुरू की है. इस सुविधा के माध्यम से आप किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते है और इसी तरह, इस नंबर पर आप अपना PNR नंबर भेजकर अपनी ट्रेन बुकिंग के डिटेल्स जान सकते हैं. अब आपको इसके लिए अलग अलग एप्स या किसी नंबर पे फोन करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. वॉट्सऐप पे ही अब अपनी ट्रेन का लाइव लोकेशन पता कर सकते है. इसके लिए इंडियन रेल्वे ने ऑनलाइन ट्रेवल कंपनी MakeMyTrip (मेकमाय ट्रिप) के साथ साझेदारी की है. इसमें आपको एक नंबर पर वॉट्सऐप करके किसी भी ट्रेन या PNR की जानकारी मिल जाएगी.

इस तरह देखे, आपकी ट्रेन कहां तक पहुंची
यह सर्विस के माध्यम से दोस्तों, अब आप घर बैठे पता कर सकते है की ट्रेन कहा तक पहुंची है, और कौनसे प्लेटफार्म नंबर पे आने वाली है.
  • पहले आपको ट्रेन की मौजूदा स्थिति जाने के लिए आपके मोबाइल में 7349389104 नंबर सेव करना होगा.
  • वॉट्सऐप ओपन करके अपने जो नंबर सेव किया है उसका चैट विंडो खोलें. 
  • इसके बाद आपको जिस ट्रेन की जानकारी हासिल करना चाहते हैं उसका नंबर डालें. अपने अगर टिकेट बुक किया है तो ट्रेन नंबर आपको आपके टिकेट पे भी मिल जायेगा. 
  • अपने सेंड किए ट्रेन नंबर पे दो टिक आने ने आपका मेसेज उनके सर्वर को मिल जाता है उसके 10 सेकेंड के भीतर में आपको आपकी ट्रेन की जानकारी मिल जाएगी.
  • इसी प्रकार से आप अपना पीएनआर नंबर डाल कर अपने बुकिंग स्टेटस की जानकारी भी पा सकते हैं. 

आपका PNR नंबर उन्हें मिलते ही अपनी ट्रेन बुकिंग के डिटेल्स मिल जाएगी. इस तरह आप पता कर सकते है कि आपकी सीट कंफर्म हुई है या नहीं.
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा जरुर कमेंट करे और टेक्निकल न्यूज़ के लिए हमे फॉलो करे

Tuesday, July 24, 2018

जियो ने लॉन्च किया 99 में अनलिमिटेड डाटा का प्लान, जिसमे मिलेगा हर दिन 500 एमबी डेटा


रिलायंस जियो ने फिछले हफ्ते नया जियो फोन लॉन्च किया था. इस फोन के साथ कंपनी ने Monsoon Hungama Offer शुक्रवार से शुरू कर दी है. इसके साथ ही कंपनी ने Jio Phone यूजर्स के लिए नया रीचार्ज ऑफर लॉन्च किया है. इसी ऑफर के साथ कंपनी ने सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए नया 99 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान का लाभ सिर्फ जियो फोन यूजर्स ही उठा सकते है. इस प्लान में आपको पुरे महीने के लिए डाटा दिया जायेगा.
कंपनी ने यह प्लान उन यूजर्स को ध्यान में रख के बनाया है जो जादा डाटा यूज़ नही करते. जो यूजर्स रोजाना 1 जीबी से कम डाटा यूज़ करते है, उनके लिए यह प्लान काफी लाभदायक है. इस प्लान को पेश करते समय कंपनी ने दावा किया कि इसकी वजह से यूजर्स के महीने के खर्च में सीधे-सीधे 50 फीसदी की कमी आएगी.
इस प्लान की कीमत मात्र 99 रुपए रखी गई है. इस प्लान की वैलिडिटी 28  दिनों की होगी. प्लान में जियो के यूजर्स को रोजाना 500 एमबी डाटा दिया जायेगा. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ रोजाना 300 एसएमएस भी फ्री मिलेगे. बहुत ही अच्छा प्लान जियो ने लॉन्च किया है. कंपनी का पुराना 49 और 153 रूपये वाले प्लान भी जारी रहेंगे. कुछ यूजर्स को 49 प्लान में डाटा कम पड़ता था उनके लिए यह प्लान लॉन्च किया गया है.
एयरटेल 99 रूपये के प्लान में 2 जीबी डाटा के साथ साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 एसएमएस फ्री देती है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन ही है. वही आईडिया 75 के प्लान में 1 जीबी डाटा के साथ 300 मिनट (लोकल एंड एसटीडी)और 100 एसएमएस फ्री मिलते है. इस सभी प्लान की अगर तुलना करे तो जियो इसमें बाजी मार देता है.

सैमसंग ने इन 5 स्मार्टफोन की कीमत कर दी कम, जानें नई कीमत

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने अपने एक या दो नहीं बल्कि 5 स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कमी की है. अगर आप भी सैमसंग के स्मार्टफोन के फैन हैं और नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो इससे सही मौका और दूसरा कोई नहीं होगा.
सैमसंग की मुश्किले रेडमी ने बड़ा दी है और स्मार्टफोन के मार्केट में काफी टफ कम्पटीशन दिखाई दे रही है. जिसके कारन इसके स्मार्टफोन्स के खरीददारों में काफी कमी आई है. इसी के कारन सैमसंग ने अपने कही स्मार्टफोन की कीमत में काफी कटौती की है. पिछले महीने में भी कंपनी ने 6 स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की थी.
सैमसंग ने पिछले महीने में लॉन्च किया हुवा सैमसंग गैलेक्सी J4 की कीमत 500 रूपये से कम करके 9,490 कर दी है. पहले इसकी कीमत 9,990 रूपये थी. यह 2 जीबी वैरिएंट के स्मार्टफोन की कीमत कम हुई है. इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन कि अगर बात करे तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा , एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा , 3000 एमएएच की बैटरी, 5.5 इंच एचडी  सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. फोन में क्वाड-कोर एक्सीनॉस 7570 और 2 जीबी रैम है. फोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है जिसे 256 जीबी तक बड़ा सकते है.
दूसरा स्मार्टफोन है सैमसंग गैलेक्सी J7 Duo है जिसकी लॉन्च के समय कीमत कंपनी ने 16,990 रुपये रखी थी. वही फोन अब फ्लिप्कार्ट पे 14,990 रुपये में मिल रहा है. या ऑफर के तहत कीमत कम हुई है, रिटेल स्टोर में आपको यह फोन रियल कीमत में ही मिलेगा. इस तरह आपको फ्लिप्कार्ट में  3,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पे यह फोन मिलेगा. इस फोन की स्पेसिफिकेशन कि अगर बात करे तो इस फोन में  5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, 3,000 एमएएच की बैटरी, रियर में 13MP + 5MP का ड्यूल कैमरा, फ्रंट में  8MP कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है. फ़ोन में 4GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर रन करता है.
फ्लिप्कार्ट पे सैमसंग गैलेक्सी J7 प्राइम 2 की कीमत  1000 रूपये से कम करके 12,990 रूपये कर दी है. इस फोन की लॉन्च कीमत 13,990 थी. इस फोन में इस फोन में डुअल सिम, 3300mAh, एंड्रॉयड नूगट, 5.50 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 1.6GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा है.
सैमसंग ने पिछले साल भारत में जुलाई महीने में सैमसंग गैलेक्सी J7 नेक्स्ट (3GB + 32GB) स्मार्टफोन को 11,490 रूपए में पेश किया था. लेकिन इस फोन को आप 10990 रूपये में अमेज़न या paytm मॉल से खरीद सकते है. सैमसंग गैलेक्सी J7 नेक्स्ट मैटल बॉडी डिजाइन और 5.5-इंच HD सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ है, जिसका रेज्योलेशन 720 x 1280 पिक्सल है. इस फोन में 1.6GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB, 32 जीबी इन्टरनल स्टोरेज, 3000mAh की बैटरी, एंड्रायड 7.0 नोगट दिया गया है.
सैमसंग ने अपने सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) के कीमत में काफी कटौती की है. अब सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) की कीमत 7,690 रूपये है. जब यह फोन भारत में लॉन्च हुआ था तब उसकी कीमत  8190 रूपये थी.
आपको अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर शेयर करे और कमेंट करके बताए की कौनसा फोन लेना आप पसंद करेंगे और टेक्निकल जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे.

Wednesday, July 18, 2018

बीएसएनएल यूजर्स के लिए खुश खबर, आपको मिल रहा है 1500 GB डाटा

बीएसएनएल ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को खुश करने के लिए अब हर महीने 1500 जीबी डाटा देनेवाली है.  माना जाता है की यह बदलाव रिलायंस के जियो  गीगा फाइबर सर्विस को टक्कर देने के लिए किया गया है. फिछले हफ्ते मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में जियो गीगाफाइबर की घोषणा की गई थी. उसी के बाद सभी ब्रॉडबैंड सर्विस देनेवाली कंपनी को अपने प्लान में बदलाव करने शुरू कर दिए. सभी कंपनियों को धसका लगा है कि जियो गीगा फाइबर सस्ता प्लान देके उनके ग्राहक ना छीन ले. इसी लिए बीएसएनएल ने अपने प्लान में बदलाव किए और इसका फायदा उनके ग्राहकों हो होगा.
अब बीएसएनएल के ग्राहक हर महीने 1500 जीबी डाटा यूज़ कर सकते है. इसी प्लान में ग्राहकों को पहले 1000 जीबी डाटा दिया जाता था. बीएसएनएल का यह प्लान 4,999 रुपये में आता है. पर जादा खुश होने की जरुरत नहीं है दोस्तों, यह प्लान सिर्फ चेन्नई सर्किल के लिए ही दिया गया है. बाकि सर्किल के यूजर को 1000 जीबी ही डाटा मिलेगा. इस प्लान में 100  एमबीपीएस की स्पीड से डाटा मिलता है. प्लान का डाटा ख़त्म होने के बाद यूजर को  mbps का स्पीड मिलेगा. इस प्लान में फ्री वॉयस कॉल की सुविधा दे रहा है जिसमें एक ईमेल आईडी और 5 जीबी का डेटा फ्री दिया जाएगा.
आप को बता दे कि कंपनी ने 4,999 प्लान के साथ 5 अन्य प्लान भी पेश किए हैं. 999 रूपये से लेके 2,999 रूपये के सभी प्लान में बदलाव किए गए है. 999 रुपए में चेन्नई सर्किल में 60Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलेगा. इस स्पीड से सिर्फ 250 जीबी डाटा मिलेगा. 1299, 1699, 1999 और 2999 रुपए के प्लान में 80Mbps की स्पीड दी जा रही है. 1299 रुपए प्लान में  400GB डाटा, 1699 रुपए के प्लान में 550GB डाटा, 1999 रुपए के प्लान में 800GB डाटा और 2999 रुपए के प्लान में 900GB डाटा मिल रहा है. इन सभी प्लान का डाटा ख़त्म होने के बाद यूजर जो 2Mbps की स्पीड मिलेगी. अब देखना होगा की बीएसएनएल के इन प्लान को टक्कर देने के लिए एयरटेल और जियो कौनसा प्लान लेके आते है.
आपको अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा तो जरुर हमे फॉलो करे.

Tuesday, July 17, 2018

20 साल इंस्टेंट मैसेजिंग पे राज करने वाला याहू मैसेंजर हुआ बंद





इस समय था जब हर किसी के मोबाइल और डेस्कटॉप में याहू मैसेंजर ने खास जगह बना ली थी. मैसेजिंग की दुनिया में यह मैसेंजर क्रांति लेके आया था वही मैसेंजर अब बंद होने जा रहा है. याहू ने 17 जुलाई से अपनी मैसेजिंग सर्विस याहू मैसेंजर को बंद कर दिया है. याहू ने कहा है की हमारे कही लॉयल यूजर है जिन्होंने सबसे पहले याहू मैसेंजर का इस्तेमाल किया था वह यूजर्स कोई मैसेंजर का इस्तेमाल करना चाहेंगे तो उनके लिए हमारा नया मैसेजिंग एप लेके आए है.जिसे याहू स्क्विरल के नाम से जाना जाएगा और जो फिलहाल बीटा वर्जन के रूप में मौजूद है.


याहू मैसेंजर, आज के जमाने के स्मार्ट इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस जैसे WhatsApp, Snapchat और फेसबुक मैसेंजर के जमाने में सर्वाइव नहीं कर पाया. याहू ने यूजर्स को बीते छह महीनों की चैट हिस्ट्री डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दिया है.
आज कल जैसे बिना WhatsApp के मोबाइल और इन्टरनेट का इस्तेमाल करने का सोच भी नही सकता है उसी तरह एक समय था जब कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों के पास याहू मैसेंजर न होने की कल्पना नहीं की जा सकती थी.
याहू मैसेंजर की शुरुवात और सफर 
  • 9 मार्च, 1998 - याहू पेजर नाम से हुआ लॉन्च
  • 21 जून, 1999 - याहू पेजर का नाम याहू मैसेंजर बदल के किया रीलॉन्च
  • 2001- 11 मिलिनयन यूजर हो गए थे याहू मैसेंजर के
  • 2007- 62 मिलियन यूजर हो गए थे याहू मैसेंजर के
  • 2009 - 122.6 मिलियन यूजर हो गए थे याहू मैसेंजर के
  • 2012 - मैसेंजर से पब्लिक चैट रूम हटाया गया
  • 2014 - गेम हटाए गए
  • 2015 - अनसेंड फीचर के साथ मैसेंजर का नया वर्जन आया
  • 17 जुलाई 2018 - याहू मैसेंजर शट डाउन

इस तरह रहा याहू मैसेंजर का सफ़र, इंस्टेंट मैसेजिंग की दुनिया के बादशाह बने और बाद में समय के साथ टेक्निकल बदलाव और ग्राहकों के हिसाब से खुद को ना बदल पाने के कारन याहू पीछे पड़ गया था. बहुत लोगो की याहू मैसेंजर के साथ यादे जुडी हुई है. पहली बार किसी ने अपने दोस्तों को या गर्ल फ्रेंड को मेसेज करने के लिए इसका इस्तेमाल किया होगा. बहुत लोग इसको जरुर मिस करेंगे.

क्या आप भी याहू मैसेंजर के यूजर थे, क्या अपने भी सबसे पहले इसका इस्तेमाल किया था, याहू मैसेंजर बंद होने पे आपको कैसा लग रहा है, आपकी यादे जरुर कमेंट में हमारे साथ शेयर करे.

Tuesday, July 10, 2018

स्मार्टफोन के ये सीक्रेट कोड आपको जरूर जानने चाहिए

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बताने जा रहे है एंड्राइड मोबाइल का वह सीक्रेट जो सिर्फ कुछ ही लोग जानते है. आप में से कई लोग एंड्राइड फोन यूज करते होंगे लेकिन आप को आपके मोबाइल में कुछ सीक्रेट कोड्स होते है इसकी जानकारी ही नहीं होती. आप सोच रहे होंगे कि यह सीक्रेट कोड क्या काम करते होंगे. इस सीक्रेट कोड का इस्तेमाल करके आप आपके फोन की पूरी जानकारी पा सकते है. कही बार  दुकानदार आपसे फोन के फीचर्स के बारे में बताता कुछ और है और आपको फोन में मिलता कुछ और है पर आपको अगर यह सीक्रेट कोड पता होंगे तो आपको कोई भी बेवकूफ नही बना सकता है.
1. *43#: अगर आपका कॉल शुरू है और दूसरा कॉल वेटिंग में नही आता तो यह सीक्रेट कोड आपके काम पे आयेगा. इस कोड की मदद से आप अपने फोन में कॉल वेटिंग सर्विस चालू कर सकते हैं, वहीं #43# डायल करके उसे बंद भी कर सकते हैं.
2. *#*#4636#*#* : इस कोड से आप फोन की पूरी जानकारी जान सकते हैं. जैसे- बैटरी, मोबाइल की डिटेल, वाई-फाई दी जानकारी, ऐप यूजेज सहित कई सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस कोड का इस्तेमाल करके आप आपके फोन की बैटरी की पूरी जानकारी मिल सकती है. आपकी मोबाइल की बैटरी का वोल्टेज, तापमान, बैटरी का प्रकार, बैटरी की हेल्थ इत्यादी इनफार्मेशन आपको मिल जाएगी.
फ़ोन इनफार्मेशन से आप आपके सिम कार्ड की सिंगल स्ट्रेंथ, IMEI नंबर, आपका लोकेशन, या सिम कार्ड का नेटवर्क 4G या 2G या 3G भी कर सकते है. यूसेज statistics का आप्शन पे आपको पता चलेगा की कौनसा अप्प जादा यूज़ किया है. WLAN इनफार्मेशन के आप्शन में आपको आपके wifi की पूरी जानकारी मिलेगी. wifi का मैक एड्रेस यहाँ से मिल जायेगा आपको.

3.*#21#: इस कोड से आप जान सकते हैं कि आपके मैसेज, कॉल या कोई और डाटा को कहीं दूसरी जगह डायवर्ट तो नहीं किया जा रहा है. बहुत बार क्या होता है कि आपके कॉल दुसरे नंबर पे हैकर फॉरवर्ड कर देते है तो इस नंबर से आप जान सकते है की आपके मोबाइल पे कॉल forwarding शुरू है या नही.



4. *#06#: हर मोबाइल की पहचान उसके IMEI नंबर से होती है. IMEI नंबर एक 14 डिजिट का एक नंबर होता है जो आपको पता होना बहुत जरुरी है. जब आपका फोन खो जाता है तो पोलिस आपके फोन को इसी नंबर से ट्रैक करती है.
5. #31#: अगर आपको आपके फोन की कॉलर ID छुपानी है तो उसके लिए #31# कीपैड से डायल करे और उसके बाद आपको स्क्रीन पे कॉलर ID Disabled का मेसेज आएगा. कॉलर ID फिर से शुरु करने के लिए आपको *31# डायल करना होगा. डायल करने के बाद आपको स्क्रीन पे कॉलर ID Enabled का मेसेज आएगा.

6. ##002#: इस कोड की मदद से एंड्रॉयड फोन के सभी फॉरवर्डिंग को डी-एक्टिव कर सकते है.अगर आपको लगता है कि आपका कॉल कहीं डायवर्ट हो रहा है तो आप इस कोड को डायल कर सकते हैं.

7. *2767*3855# : इस कोड को डायल करने आपका फोन रिसेट हो जाएगा। फोन मेमोरी डिलीट हो जाएगी.इस कोड का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर ही यूज करें। अन्यथा आपके फोन का डाटा खत्म हो सकता है.
8. *#*#0842#*#* : इस कोड की मदद से फोन का वाइब्रेशन टेस्ट किया जाता है.
9. *#*#34971539#*#*: यह कोड फोन के कैमरे के बारे में पूरी जानकारी देता है.
नोट- एंड्रॉयड वर्जन के अनुसार कुछ कोड काम कर सकते हैं और कुछ नहीं.

आपके मोबाइल में कौनसे कौनसे कोड ने काम किया यह कमेंट करके जरुर बताए और हमे फॉलो करे टेक्निकल न्यूज़ के लिए.

गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कैसे बदले | भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कसा बदलावा

भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज – Bharat Gas Online Number Kaise Badle नमस्कार दोस्तों, इस  वीडियो  में  हम  आपको  बताने  वाले  है  ...